12th Fail Box Office Collection Day 16: वीकेंड पर 12वीं फेल ने मारी बाजी, Leo को चटाई धूल, किया शानदार कलेक्शन

<p style="text-align: justify;"><strong>12th Fail Box Office Collection Day 16: </strong>विक्रांत मैसी की 12वीं फेल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रिलीज के बाद दो हफ्ते तक धमाल मचाने के बाद तीसरे हफ्ते भी फिल्म का जलवा बरकरार है. कम बजट में बनी यह फिल्म अब तक करोड़ों में कमाई कर रही है. बता दें कि 12वीं फेल 27 अक्टूबर तो कंगना रनौत की तेजस के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">तेजस बॉक्स ऑफिस पर कमाल न दिखा सकी और फ्लॉप हो गई. वहीं 12वीं फेल का दबदबा थिएटर्स में कायम है. सैकनिल्क की रिपोर्ट तीसरे शनिवार यानी 16वें दिन भी 12वीं फेल ने 2.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म 30.55 करोड़ का कुल कारोबार करने में कामयाब रही है. 25 करोड़ के बजट में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a href="https://ift.tt/gCAdhep Box Office Collection Day 24: 'टाइगर 3' के क्रेज के आगे थमी 'लियो' की दहाड़! 24वें दिन भी नहीं छू पाई करोड़ का आंकड़ा, जानें कलेक्शन</a></strong></p>

from Kareena Kapoor Diwali Bash: सैफ-करीना के घर दिवाली पार्टी एंजॉय करने पहुंचीं सारा अली खान, भाई इब्राहिम के साथ नवाबी लुक में ढाया कहर https://ift.tt/XLjr4kS

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post