Drishyam 2 के रीमेक का ऐलान हुआ, इसमें भी दिखेगा अजय देवगन का दिखेगा नया अंदाज

<div dir="auto" style="text-align: justify;">लगभग तीन महीने पहले अमेजॉन प्राइम पर रिलीज की गई सस्पेंस से भरपूर मलयालम फिल्म 'दृश्यम 2' दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इसके बाद से इस बात की अटकलें लगनी शुरू हो गईं थीं कि मोहललाल स्टारर फिल्म 'दृश्यम' की तरह ही 'दृश्यम 2' का भी हिंदी रीमेक बनेगा जिसमें एक बार फिर अजय देवगन मुख्य भूमिका में होंगे. एबीपी न्यूज़ ने फरवरी महीने ने अपने सूत्रों के हवाले से इस खबर के&zwnj; बारे में आपको जानकारी दी थी. मगर&nbsp; अब हिंदी में 'दृश्यम 2' को बनाने का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><em><strong>2015 में रिलीज हुई हिंदी रीमेक 'दृश्यम' की तर्ज पर अब इसके रीमेक में भी अजय देवगन एक अलग अंदाज में नजर आएंगे. कुमार मंगत और अभिषेक पाठक की प्रोडक्शन कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज़ इंटरनैशनल ने&zwnj; 'दृश्यम 2' के हिंदी रीमेक के आधिकारिक राइट्स खरीदे लिये हैं.&nbsp;</strong></em></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">इसका ऐलान करते हुए निर्माता कुमार मंगत ने कहा, "दृश्यम 2 की भारी सफलता के साथ इसकी&nbsp; कहानी को उसी जुनून और समर्पण के साथ कहा जाना जरूरी है और एक निर्माता के तौर पर मैं इसके लिए पूरी तरह से समर्पित हूं."</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">मलयालम फिल्म 'दृश्यम' और दृश्यम 2' के लेखक और निर्देशक&nbsp; ने इस मौके पर कहा, "दृश्यम 2 की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. मुझे इस बात की खुशी है कि पैनोरमा स्टूडियोज इस फिल्म को हिंदी रीमेक के जरिए इसे और अधिक दर्शकों तक पहुंचाने में कामयाब साबित होगा." उल्लेखनीय है 'दृश्यम' की पहली हिंदी रीमेक को भी पैनोरमा स्टूडियोज़ इंटरनैशनल ने ही प्रोड्यूस किया था.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">उल्लखनीय है 2015 में आई हिंदी रीमेक 'दृश्यम' में अभिनेता अजय देवगन के साथ फिल्म में श्रेया सरण, तब्बू और इशिता दत्ता&nbsp;मुख्य भूमिकाओं में थे. फिलहाल 'दृश्यम 2' में अजय देवगन के अलावा किसी और को कास्ट किये जाने की खबर नहीं है. हिंदी फिल्म 'दृश्यम' को निर्देशक निशिकात कामत ने डायरेक्ट किया था मगर पिछले साल 17 अगस्त को एक गंभीर बीमारी के चलते हैदराबाद के एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी.</div>

from bollywood https://ift.tt/2PMybPD

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post