<p style="text-align: justify;">अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा मंगलवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्हें उस वक्त हैरानी हुई, जब डांस रिएलिटी शो 'सुपर डांसर : चैप्टर 4' के कास्ट और क्रू ने मिलकर उन्हें सरप्राइज दिया. शिल्पा इस शो में जज हैं. शिल्पा ने बताया, "सेट पर सभी के इस प्यार को देखकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. सुपर डांसर मेरी एक्सटेंडेड फैमिली है और हमारे बीच एक अनदेखा सा बंधन है, जो हमें एक-दूसरे से जोड़कर रखता है. मुझे इस बात की खुशी है कि मैं पूरी टीम के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर सकी."</p> <p style="text-align: justify;">सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले इस शो पर अपने अनुभव के बारे में वह आगे कहती हैं, यही छोटे—छोटे पल हमारी जिंदगी को खास बनाती है और मैं हर दिन इनके प्रति आभार जताती हूं.</p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://www.instagram.com/p/CPsFENuhnbY/[/insta]</p> <p style="text-align: justify;">वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म 'हंगामा 2' में दिखाई देने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ परेश रावल के साथ मीजान जाफरी को भी देखा जा सकता है. ये साल 2003 में रिलीज हंगामा का सीक्वेल है इस फिल्म में भी परेश रावल थे. इसके अलावा वह भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू दसानी और शर्ले सेतिया के साथ अपकमिंग फिल्म 'निकम्मा' में भी दिखाई देंगी.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी और परेश रावल एक साथ हंगामा 2 में नजर आने वाले हैं. ये साल 2003 में रिलीज हंगामा का सीक्वेल है इस फिल्म में भी परेश रावल थे. और फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी. वहीं आपको बता दें कि इस फिल्म में शिल्पा लंबे वक्त के बाद नजर आने वाली हैं. काफी समय से वो एक्टिंग से दूर हैं हालांकि वो रियलिटी शो की जज बनकर लोगों के दिलों में जगह बना चुकी हैं. </p> <p style="text-align: justify;"> </p>
from bollywood https://ift.tt/3w23ki4
from bollywood https://ift.tt/3w23ki4
Tags
Bollywood gupsub






