'डिस्को डांसर', 'सौदागर' जैसी हिट फिल्मों के आर्ट डायरेक्टर रहे मारूतिराव काले का कोरोना से निधन

<p style="text-align: justify;">मुम्बई : बॉलीवुड के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर रहे मारूतिराव काले का कोरोना के संक्रमण के चलते निधन हो गया. उन्होंने&zwnj; मुम्बई के एक अस्पताल में दम तोड़ा. वे 92 साल के थे.</p> <p style="text-align: justify;">मारुतिराव काले ने 'दीवार', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'कभी कभी' 'दो अंजाने', 'रजिया सुल्तान', 'पाकिजा, 'शोर', 'पूरब और पश्चिम', 'मेरा साया', 'यादगार', 'जांबांज' जैसी फिल्मों के लिए बतौर असिस्टेंट आर्ट डायरेक्टर काम किया था. स्वतंत्र आर्ट डायरेक्टर के रूप से 'ईमान धरम' उनकी पहली फिल्म थी. जिसके बाद उन्होंने 'डिस्को डांसर', 'कसम पैदा करनेवाले की', 'डांस डांस', 'कमांडो', 'अजूबा', 'सौदागर' जैसी तमाम बड़ी और हिट फिल्मों के लिए मुख्य आर्ट डायरेक्टर के तौर पर सेट्स डिजाइन किये थे.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3p7Mvzq" width="390" height="531" /></p> <p style="text-align: justify;">मारुतिराव काले ने बॉलीवुड के लिए 100 से&zwnj; भी ज्यादा फिल्मों के लिए बतौर आर्ट डायरेक्टर काम किया था. उल्लेखनीय है कि एक मशहूर आर्ट डायरेक्टर बनने से पहले मारूतिराव काले एक कार्पेंटर थे और एक कार्पेंटर के तौर पर उन्होंने कई फिल्मों के लिए काम किया था. उन्होंने 1960 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'मुगल-ए-आजम' के लिए भी बतौर कार्पेंटर काम किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/2SKFmsK" width="448" height="335" /></p> <p style="text-align: justify;">मारूतिराव काले की बेटी कल्पना काले और मीना काले ने&zwnj; एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए बताया, "पापा को 7 मई को कोरोना से संक्रमित होने का पता चला था. ऐसे में हमने उन्हें मुम्बई के बांद्रा स्थित होली फैमिली अस्पताल में दाखिल कराया था. मगर उम्र के चलते वो कोरोना को मात नहीं दे सके और चल बसे. 26 और 27 मई की दरमियानी रात उनका अस्पताल में निधन हो गया."</p> <p style="text-align: justify;">मारूतिराव काले ने 1991 में रिलीज हुई सुभाष घई की हिट फिल्म 'सौदागर' के लिए भी सेट्स डिजाइन किये थे. सुभाष घई ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा, "मारुतिराव काले एक बेहद प्रतिभाशाली और दिग्गज &nbsp;आर्ट डायरेक्टर थे. उनका यूं चला जाना बेहद दुखद है."</p> <p style="text-align: justify;">उल्लेखनीय है कि 1983 में प्रतिष्ठित 'लंदन फिल्म्स प्रोडक्शंस लिमिटेड' कंपनी ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर मारूतिराव काले की सेवाएं लीं थीं.</p>

from bollywood https://ift.tt/3pai3od

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post