<p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई:</strong> बॉलीवुड में निर्माताओं की सबसे बड़ी संस्थी 'इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोशियन' (IMPPA) ने अपनी संस्था ने जुड़े तमाम निर्माता सदस्यों के वैक्सीनेशन के लिए एक अहम कदम उठाया है. </p> <p style="text-align: justify;">IMPPA ने इस बात का ऐलान किया है कि उसकी संस्था से संबंध रखनेवाले सभी निर्माता सदस्यों को उनकी तरफ से मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था की जा रही है. निर्माता संस्था के मुताबिक, 2005 के बाद किसी वजह से कोई निर्माता अपनी सदस्यता का नवीनीकरण‌ नहीं करवा पाया हो तो वो भी इस योजना के तहत वैक्सीनेशन के लिए पात्र होगा.</p> <p style="text-align: justify;">निर्माता संस्था की ओर से इस बात का भी ऐलान किया गया है कि अगर निर्माताओं में से किसी को अपने अलावा अपनी पत्नी अथवा पति को भी वैक्सीन लगवानी है तो उन्हें इसके लिए अलग से 500 रुपये देने होंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस बीच, स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन (SWA) ने दुनिया के सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म के तौर पर अपनी पहचान रखनेवाले नेटफ्लिक्स के सहयोग से बॉलीवुड के लेखकों का मुफ्त में वैक्सीनेशन कराने का बीड़ा उठाया है. </strong></p> <p style="text-align: justify;">SWA का कहना है कि इस वक्त उनके पास वैक्सीन के 1000 डोज उपलब्ध हैं और वैक्सीन लगवाने के लिए 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर इसका लाभ उठाया जा सकता है. SWA और नेटफ्लिक्स की ओर से वैक्सीन लगवाने की मुम्बई में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में लगाने की व्यवस्था की जाएगी. वहीं फिल्म निर्माताओं को वैक्सीन लगवाने IMPPA के अंधेरी ऑफिस जाना होगा.</p> <p style="text-align: justify;">उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड के निर्माताओं और लेखकों को मुफ्त में वैक्सीन लगवाने के लिए दिये गये फॉर्म में आधार कार्ड के अलावा अन्य निजी जानकारियां साझा करनी होंगी जिसके बाद ही वे मुफ्त वैक्सीनेशन का लाभ उठा पाएंगे.</p>
from bollywood https://ift.tt/3pelJpd
from bollywood https://ift.tt/3pelJpd
Tags
Bollywood gupsub