<p style="text-align: justify;">अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोविंग हैं. वो जहां भी जाती है उन्हें देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ती हैं ऐसे में उन्हें किसी भी बुरी घटना से बचाने के लिए अक्सर उनके आसपास आपने काले सफारी सूट में कुछ लोग देखे होंगे, ये उनके बॉडीगार्ड्स होते हैं. दीपिका पादुकोण के पर्सनल बॉडीगार्ड का नाम जलाल हैं, दीपिका उन्हें अपने भाई की तरह मानती हैं. सैलेरी के मामले में भी वो कोई कंजूसी नहीं दिखाती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जलाल को भाई मानतीं हैं दीपिका</strong></p> <p style="text-align: justify;">दीपिका पादुकोण जलाल पर काफी भरोसा करती हैं फिल्मों की शूटिंग से लेकर से तमाम प्रमोशन और आते जाते हुए जलाल उनके साये की तरह हमेशा साथ रहते हैं और उन्हें हर खतरे से बचाते हैं. दीपिका भी उनके अपने भाई की तरह मानती हैं और हर साल उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं. जलाल उनके कितने करीब है इसका अंदाजा इसी बता से लगाया जा सकता है कि उनकी शादी के लिए भी भले ही उनके रिश्तेदार इटली पहुंचे हो या नहीं लेकिन जलाल लड़की वालों की तरफ से पहले ही पहुंच गए थे. <br /><img src="https://ift.tt/3jtp42g" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>सालाना इतना वेतन लेते हैं जलाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">दीपिका पादुकोण जलाल को कितनी सैलरी देतीं है. इसका कोई सीधा आंकड़ा तो कभी सामने नहीं आया लेकिन दो-तीन साल पहले इस तरह की खबरें देखने को मिली थीं कि दीपिका जलाल को 80 लाख रुपए सालाना सैलरी देती हैं. इस हिसाब से हर महीने उनकी सैलरी करीब 6.5 लाख रुपए हो जाती है. लेकिन क्योंकि ये डेटा कुछ साल पुराना हैं. जाहिर है कि अगर इसमें कुछ बढ़ोतरी हुई होगी तो अनुमान के मुताबिक अब उनकी सैलरी 1 करोड़ रुपए तक हो सकती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"> </p>
from bollywood https://ift.tt/3zK7TiZ
from bollywood https://ift.tt/3zK7TiZ
Tags
Bollywood gupsub