<p style="text-align: justify;">खैबर पख्तूनख्वा सरकार द्वारा संपत्तियों पर कब्जा करने के बाद पेशावर में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार और राज कपूर के पुश्तैनी घरों की बहाली और रेनोवेशन का काम शुरू हो गया है. द न्यूज की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई. राज कपूर का पुश्तैनी घर जो कपूर हवेली के नाम से जाना जाता है और दिलीप कुमार को पुश्तैनी घर जो पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार इलाके में है.</p> <p style="text-align: justify;">सरकार की योजना के अनुसार, दोनों बॉलीवुड सितारों के घरों को उनकी मूल स्थिति में बहाल किया जाएगा. शुरुआत में दोनों घरों से मलबा हटाकर मरम्मत का काम शुरू किया गया है. इस बीच, दिलीप कुमार के भतीजे फवाद इशाक ने अपने चाचा और राज कपूर के पुश्तैनी घर को बहाल करने के सरकार के फैसले की सराहना की. उन्होंने आगे कहा कि पेशावर से दिलीप कुमार का लगाव कभी कम नहीं हुआ है.</p> <p><strong>1918 और 1922 में बने हैं ये घर </strong></p> <p>राज कपूर का पैतृक घर, कपूर हवेली के नाम से जाना जाता है, जो कि क़िस्सा ख्वानी बाजार में स्थित है. यह 1918 और 1922 के बीच प्रसिद्ध एक्टर के दादा दीवान बशेश्वरनाथ कपूर द्वारा बनाया गया था. राज कपूर और उनके चाचा त्रिलोक कपूर इसी घर में पैदा हुए थे. प्रांतीय सरकार द्वारा इसे राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया गया है.</p> <p><strong>दिलीप कुमार का 100 साल पुराना पैतृक घर</strong></p> <p>दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार का 100 साल पुराना पैतृक घर भी उसी इलाके में स्थित है. यह घर जर्जर है और 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री नवाज शरीफ सरकार ने इसे राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया था.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें :-</strong></p> <p><strong><a title="Govinda को लेकर Krushna Abhishek की बहन Arti Singh ने किया खुलासा कहा, अब वो हमारे परिवार से..." href="https://ift.tt/3m0677x" target="">Govinda को लेकर Krushna Abhishek की बहन Arti Singh ने किया खुलासा कहा, अब वो हमारे परिवार से...</a></strong></p> <p><strong><a title="OTT Platforms पर Festive Season में होने वाला है धमाका, त्योहारों के साथ रिलीज होंगी ये खास फिल्में और वेब सीरीज" href="https://ift.tt/39GZh13" target="">OTT Platforms पर Festive Season में होने वाला है धमाका, त्योहारों के साथ रिलीज होंगी ये खास फिल्में और वेब सीरीज</a></strong></p>
from bollywood https://ift.tt/3kIpmTE
from bollywood https://ift.tt/3kIpmTE
Tags
Bollywood gupsub