<p style="text-align: justify;"><strong>Honsla Rakh Poster Release</strong>: टीवी के फेमस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का 2 सितंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. उनकी मौत के बाद से टीवी और फिल्म जगत के सितारे उन्हें अपने अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एक्टर की मौत से सबसे ज्यादा दुःख उनकी सबसे करीबी दोस्त शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को पहुंचा है. शहनाज के फैंस भी लगातार उनके लिए दुआ मांग रहे हैं कि वो सिद्धार्थ के सदमे से उबर जाएं. </p> <p style="text-align: justify;">इसी बीच शहनाज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. उनकी आगामी फिल्म 'हौसला रख' का पहला लुक सामने आ गया है. फिल्म के पोस्टर को दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने जारी किया है. इस तस्वीर में शहनाज के साथ दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा नजर आ रहे हैं. पोस्टर जारी करने के बाद से शहनाज गिल ट्विटर पर भी ट्रेंड करने लगी हैं. सोशल मीडिया यूजर्स उनकी वापसी को लेकर बेहद खुश हैं. सोमवार को फिल्म का ट्रेलर जारी किया जाएगा. वहीं, फिल्म दशहरे के खास मौके पर 15 अक्टूबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी. </p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://ift.tt/3i3rOlW> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/NamdevK67439345/status/1441767740885258244?s=20[/tw]</p> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/BB_13AYAAN/status/1441749028694233092?s=20[/tw]</p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://twitter.com/NamdevK67439345/status/1441774457605877769?s=20[/insta]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शहनाज गिल ने नहीं जारी किया फिल्म का पोस्टर </strong></p> <p style="text-align: justify;">सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद से शहनाज सदमे में हैं. वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं. शहनाज ने अपनी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर जारी नहीं किया है. उनके फैंस अब भी उनके सोशल मीडिया पर वापसी करने और जिंदगी को नए सिरे से शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं. सिद्धार्थ की मौत के बाद से शहनाज और सिद्धार्थ की कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो गई हैं. इन तस्वीरों को फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें :-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया का बेटा गिरफ्तार, कपिल शर्मा को लगाया था करोड़ों का चूना" href="https://ift.tt/3F2QvZR" target="">कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया का बेटा गिरफ्तार, कपिल शर्मा को लगाया था करोड़ों का चूना</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Chunky Pandey Birthday Special: बॉलीवुड में फ्लॉप रहा Chunky Pandey का करियर, लेकिन बंगलादेश के 'अमिताभ बच्चन' कहे जाते हैं" href="https://ift.tt/3AKqE63" target="">Chunky Pandey Birthday Special: बॉलीवुड में फ्लॉप रहा Chunky Pandey का करियर, लेकिन बंगलादेश के 'अमिताभ बच्चन' कहे जाते हैं</a></strong></p>
from bollywood https://ift.tt/3ocuQIq
from bollywood https://ift.tt/3ocuQIq
Tags
Bollywood gupsub