Malaika Arora से लेकर Gauri Khan तक, ये सेलेब्स पीते हैं Black Alkaline Water, जानें- क्या है ये ब्लैक वॉटर और क्यों पीते हैं? जानें

<p style="text-align: justify;"><strong>Why celebrities drink black water: </strong>सेलिब्रेटीज जो भी खाते-पीते या पहनते हैं सब फैशन बन जाता है. पहले किसी भी नए ट्रेंड की नींव मुंबई में पड़ती है और फिर पूरे देश में हवा फैलती है. फैशन, डाइट, एक्सरसाइज के बाद अब बारी है ड्रिंक की. आजकल बॉलीवुड में कई सेलिब्रेटीज एक नए तरह का पानी पी रहे हैं जिसे ब्लैक एल्कालाइन वॉटर के नाम से जानते हैं. सादे पानी की जगह पिए जाने वाले इस पानी को बहुत जल्दी ट्रेंड बनते देर नहीं लगेगी. हालांकि ये पानी आम पब्लिक के लिए नहीं है क्योंकि इसे पॉकेट फ्रेंडली नहीं का जा सकता.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन सेलिब्रेटीज को देखा गया ब्लैक वॉटर के साथ &ndash;</strong></p> <p style="text-align: justify;">पिछले दिनों गौरी खान को मीडिया ने कैप्चर किया तो उनके हाथ में ब्लैक एल्कालाइन वॉटर की बोतल थी. इसी तरह मलाइका को अगस्त में जिम से निकलते समय देखा गया तो उनके हाथ में भी यही पानी थी. इन दोनों के अलावा उर्वशी रौतेला और श्रुति हसन भी यही पानी पी रही हैं. यही नहीं विराट कोहली के लिए भी कहा जाता है कि वे ब्लैक एल्कालाइन वॉटर रिजीम फॉलो करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3kCIDWE" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है ये ब्लैक वॉटर &ndash;</strong></p> <p style="text-align: justify;">सामान्य आरओ का पानी जहां 6-7 पीएच का होता है और उसमें एक भी मिनरल नहीं होते, वहीं ब्लैक एल्कालाइन वॉटर का पीएच 8 + होता है और करीब 70 से ज्यादा नेचुरल मिनरल इसमें पाए जाते हैं. इससे शरीर के अंदर एसिडिक वातावरण खत्म होता है और शरीर हाइड्रेट रहने के साथ ही डिटॉक्स भी होता है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3o17Agy" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या हैं इसके फायदे - </strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे इम्यूनिटी बढ़ती है और बॉडी ठीक तरह से काम करती है. इस पर &lsquo;Evocus&rsquo; का लेबल लगा होता है. ज्यादातर सेलिब्रेटी इसे पीते हैं क्योंकि ये बहुत हाइड्रेटिंग होता है और उसमें एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं. वो दिन दूर नहीं जब इस पानी का चलन भी इतना बढ़ जाए कि हर कोई हाथ में एक बोतल लिए दिखे और न जाने कितनी कंपनियां इसे बनाने लगें जिससे इसकी कीमत भी कम हो जाए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="&lsquo;मर्द की बॉडी&rsquo; कहने वाले ट्रोल्स को Taapsee Pannu ने दिया करारा जवाब, कहा &ndash; आप सभी का दिल से शुक्रिया&nbsp;" href="https://ift.tt/3kLxNOh " target="_blank" rel="noopener">&lsquo;मर्द की बॉडी&rsquo; कहने वाले ट्रोल्स को Taapsee Pannu ने दिया करारा जवाब, कहा &ndash; आप सभी का दिल से शुक्रिया&nbsp;</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Kota Factory 2 Review: स्क्रिप्ट और ऐक्टर्स के परफॉर्मेंस से बांधती है वेब सीरीज, जितेंद्र कुमार जीतते हैं दिल&nbsp;" href="https://ift.tt/3i4ETvb " target="_blank" rel="noopener">Kota Factory 2 Review: स्क्रिप्ट और ऐक्टर्स के परफॉर्मेंस से बांधती है वेब सीरीज, जितेंद्र कुमार जीतते हैं दिल&nbsp;</a></p>

from bollywood https://ift.tt/39DRgKm

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post