<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उनके पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) अश्लील वीडियो मामले में दो महीने तक जेल में रहकर वापस घर लौटे. पत्नी के घर लौटकर आने बेहद खुश हैं. शिल्पा ने बीते दिन इंस्टाग्राम स्टोरी में एक कोट शेयर कर अब धीरे धीरे सब कुछ नार्मल होने के संकेत दिए. </p> <p style="text-align: justify;">शिल्पा ने एक कोट इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की है. उन्होंने इस बात के संकेत दिए कि वह अब धीरे धीरे रिकवर कर रही हैं. शिल्पा के इस कोट में लिखा है, "हमने सुना है कि बुरा वक्त हमें परिस्थितियों से लड़ने की ताकत देता है. एक समय हमें पता नहीं होता है कि हमारे अंदर क्या क्षमता है लेकिन जब हम बुरे वक्त का मुकाबला करते हैं तो अपने अंदर की ताकत और काबिलियत को बखूबी समझ पाते हैं."</p> <p style="text-align: justify;">कोट में आगे लिखा है, "बुरा वक्त मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है लेकिन मुझे पता है कि मुझमें इससे लड़ने और रिकवर करने की हिम्मत है."</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3m0sTfo" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>'इंडियाज गॉट टैलेंट' में नजर आएंगी शिल्पा </strong></p> <p style="text-align: justify;">शिल्पा के हालिया पोस्ट से उनके मन की स्थिति को काफी बेहतर ढंग से समझा सकता है. वर्क फ्रंट की करें तो शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में फिल्म 'हंगामा 2' से पूरे 13 सालों बाद बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. शिल्पा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात की जाए तो एक्ट्रेस शब्बीर खान की फिल्म 'निकम्मा' में नज़र आने वाली हैं. शिल्पा जल्द ही टीवी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' को जज करती नजर आएंगी.</p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://ift.tt/3u0YW2n> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें :-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Siddharth Shukla की मौत से बेहद दुःखी हैं एक्ट्रेस Arti Singh, बोलीं- 2 साल से ना मिल पाने का पछतावा है" href="https://ift.tt/3zFqED6" target="">Siddharth Shukla की मौत से बेहद दुःखी हैं एक्ट्रेस Arti Singh, बोलीं- 2 साल से ना मिल पाने का पछतावा है</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Gadar 2: गदर के सीक्वल में दिखेंगे सनी देओल के बेटे उत्कर्ष शर्मा, अमीशा पटेल की भी होगी वापसी" href="https://ift.tt/3CIuu0e" target="">Gadar 2: गदर के सीक्वल में दिखेंगे सनी देओल के बेटे उत्कर्ष शर्मा, अमीशा पटेल की भी होगी वापसी</a></strong></p>
from bollywood https://ift.tt/3i2BCfR
from bollywood https://ift.tt/3i2BCfR
Tags
Bollywood gupsub