Sidharth Shukla Death: बिग बॉस फेम और टीवी एक्टर Siddharth Shukla की हार्ट अटैक से मौत

<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड जगत से बहुत ही दुखद खबर है. टीवी की दुनिया के जाने माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत हो गई है. सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र 40 साल थी. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है. हार्ट अटैक के बाद आज उन्हें मुंबई के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई.</p> <p style="text-align: justify;">मुंबई पुलिस ने आधिकारिक रुप से उनके मौत की जानकारी दी है.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/ANI/status/1433312800194154497[/tw]</p> <p style="text-align: justify;">उनके पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है.</p> <p style="text-align: justify;">सिद्धार्थ शुल्का को टीवी सीरियल बालिका वुध से पॉपुलैरिटी मिली. दुखद ये है कि इस सीरीयल की लीडिंग एक्ट्रेस प्रत्युषा बैनर्जी ने कुछ साल पहले सुसाइड कर लिया था. अब इस सीरियल के ये दोनों बड़े सितारे हमारे बीच नहीं रहे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2008 में सिद्धार्थ शुक्ला ने सीरीयल बाबुल का अंगना छूट ना सीरीयल से किया था. बालिका वुध से फेमस होने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो दिल से दिल तक सीरियल में भी नज़र आए. बॉलीवुड में डेब्यू उन्होंने Humpty Sharma Ki Dulhania फिल्म से किया.</strong></p> <p style="text-align: justify;">ये खबर मिलने के बाद पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. उनके फैंस और चाहने वाले अपना दुख जता रहे हैं. बहुत ही कम उम्र में दुनिया छोड़कर जा चुके सुशांत सिंह राजपूत के गम से अभी लोग उबर नहीं पाए थे कि आज सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर ने देश को गम में डुबो दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://www.instagram.com/p/CKdF0qXJuD-/[/insta]</p> <p style="text-align: justify;">बिग बॉस 13 से उन्हें बहुत ज्यादा प्रसिद्धि मिली. उनकी जोड़ी को पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल के साथ काफी पंसद किया गया. दोनों हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में भी नज़र आए थे.</p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला फियर फैक्टर-खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 में नज़र आए थे. उन्होंने सावधान इंडिया और इंडियाज गॉट टैलेंट को होस्ट भी किया था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई के हिंदु ब्राहम्ण परिवार में हुआ था. अपने मॉडलिंग के दिनों में ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">[yt]https://youtu.be/Mp7uPqusEDo[/yt]</p> <p style="text-align: justify;">सिद्धार्थ शुक्ला पिछले दिन तक लगातार काम कर रहे थे. कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर उन्होंने एक छोटी सी बच्ची के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी जिसे खूब पसंद किया गया. अब तक फैंस ये मानने को तैयार नहीं है कि ये एक्टर हमारे बीच नहीं रहे.</p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://www.instagram.com/p/CS4WfkVodgm/[/insta]</p>

from bollywood https://ift.tt/2WMU58r

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post