पति Ayush Sharma के जन्मदिन पर Arpita Khan ने शेयर किया रोमांटिक फोटो, लिखा स्पेशल नोट

<p style="text-align: justify;"><strong>Arpita Khan Shares Romantic Photo:</strong> सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान ने अपने पति अभिनेता आयुष शर्मा को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी हैं. आयुष आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर अर्पिता ने खास रोमांटिक फोटो शेयर की है और जन्मदिन की बधाई दी है. आयुष हिमाचल प्रदेश के कांग्रेसी नेता अनिल शर्मा के बेटे हैं. सलमान खान ने ही उन्हें फिल्म लवयात्री से लॉन्च किया था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अर्पिता ने शेयर की रोमांटिक फोटो</strong></p> <p style="text-align: justify;"><span class="Y2IQFc" lang="hi">अर्पिता ने जो फोटो शेयर की है वो रात में किसी पार्टी की नजर आ रही हैं. इस फोटो में आयुष ने अर्पिता को गले लगाया हुआ है, उन्होंने रेड कलर की टी-शर्ट पहनी हैं और वो स्माइल करते नजर आ रहे हैं. वहीं अर्पिता ने व्हाइट कलर की जैकेट पहनी हुई हैं. इस फोटो में दोनों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए अर्पिता ने आयुष के लिए कैप्शन में प्यारा से नोट लिखा. अर्पिता ने लिखा, "मेरी इच्छा है आप सितारों से ज्यादा चमकें, हर बीतते साल के साथ और समझदार होते चले जाएं... मैं विश करती हूं कि आपकी जो इच्छा है उससे भी ज्यादा हासिल करें... </span><span class="Y2IQFc" lang="hi">मैं आपके लिए शुभकामनाओं के अलावा कुछ नहीं चाहती, हैप्पीएस्ट बर्थडे राहुलिया! हम आपसे बहुत प्यार करते हैं, आने वाला साल खुशियों, प्रेम, सफलता और भाग्य से भरा हो. एक बार फिर से जन्मदिन मुबारक हो आयुष शर्मा."&nbsp; &nbsp;</span></p> <p style="text-align: justify;"><span class="Y2IQFc" lang="hi">[insta]https://www.instagram.com/p/CVeTtDtI178/[/insta]</span></p> <p style="text-align: justify;"><span class="Y2IQFc" lang="hi">आयुष शर्मा इन दिनों सलमान खान की </span><span class="Y2IQFc" lang="hi">फिल्म अंतिम : द फाइनल ट्रूथ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म में आयुष राहुलिया भाई का किरदार निभा रहे हैं, जबकि सलमान इस फिल्म में एक पंजाबी पुलिसवाले किरदार में है. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है.&nbsp;</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="90 के दशक की चर्चित अभिनेत्री रहीं Mamta Kulkarni ने सालों की गुमनामी के बाद किया कमबैक, जानें कहां दिखी एक्ट्रेस?" href="https://ift.tt/3ChCe9x" target="">90 के दशक की चर्चित अभिनेत्री रहीं Mamta Kulkarni ने सालों की गुमनामी के बाद किया कमबैक, जानें कहां दिखी एक्ट्रेस?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Nora Fatehi और मलाइका ने साथ मिलकर स्टेज पर दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो" href="https://ift.tt/3vIQWnH" target="">Nora Fatehi और मलाइका ने साथ मिलकर स्टेज पर दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/3bb4Xkv

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post