रेस्टोरेंट में अपने बेटे को ही भूल गईं थीं Ayushmann Khurrana की पत्नी Tahira Kashyap, वेटर ने दिलाया याद

<p style="text-align: justify;"><span class="Y2IQFc" lang="hi"><strong>Tahira Kashyap Forgot Her Son:</strong> बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी और डायरेक्टर ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने मदरहुड को लेकर एक इंटरव्यू दिया, जिसमें मां बनने के बाद शुरुआती परेशानियों का जिक्र किया. ताहिरा ने बताया कि एक बार वो रेस्टोरेंट में अपने दोस्तों के साथ खाना खाने गईं थी, जहां वो अपने 5 महीने के बेटे को ही भूल गईं. इसके बाद रेस्टोरेंट का वेटर उनके पास भागते हुए आया और कहा कि मैम आप अपने बच्चे को यहीं भूल गई हैं.</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong><span class="Y2IQFc" lang="hi">बेटे को रेस्टोरेंट में भूलीं ताहिरा</span></strong></p> <p style="text-align: justify;"><span class="Y2IQFc" lang="hi">ये बात 2012 की है जब ताहिरा और आयुष्मान बेटे विराजवीर के माता-पिता बने. एक इंटरव्यू में ताहिरा ने बताया कि वो अपने बेटे </span><span class="Y2IQFc" lang="hi">विराजवीर के जन्म के कुछ दिन बाद दोस्तो के साथ समय बिताने लंच पर बाहर गईं थी. उन्होंने कहा, &ldquo;खाना खत्म करने के बाद मैंने अपने सभी दोस्तों को गले लगाया और लिफ्ट की ओर चल दी, तभी वेटर पीछे से भागता हुआ आया और कहा मैडम आप अपना बच्चा भूल गए हैं. लिफ्ट में सभी लोगों ने मुझे ऐसा लुक दिया जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी. लोग अपना बिल भरना भूल जाते हैं, बैग भूल जाते हैं और मैं अपना बच्चा ही भूल गई, जबकि मेरा बैग मेरे साथ था. कितनी बुरी मां ऐसा करती हैं"</span></p> <p style="text-align: justify;"><span class="Y2IQFc" lang="hi">[insta]https://www.instagram.com/p/CJexPdRnSrS/[/insta]</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong><span class="Y2IQFc" lang="hi">मदरहुड को लेकर ताहिरा ने की बात</span></strong></p> <p style="text-align: justify;"><span class="Y2IQFc" lang="hi">इं</span><span class="Y2IQFc" lang="hi">टरव्यू के दौरान ताहिरा ने बच्चों की स्कूलिंग को लेकर भी बात की हैं. उन्होंने कहा, </span><span class="Y2IQFc" lang="hi">"मैंने तो ये तक किया है कि मैं पब्लिक हॉलीडे के दिन भी अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने पहुंच गई थी और ऐसा नहीं है कि ये गलतियां अब बंद हो गई हैं. लेकिन अब मैं अपने आपको माफ कर देती हूं.</span><span class="Y2IQFc" lang="hi"> मेरी बीमारी के दौरान, जब मेरी मां ने उन्हें संभाला तो अगर दो दिन भी उन्होंने लगातार बच्चों को चीज सैंडविच दे दिया तो मुझे चिंता होती थी कि ये कितना अनहेल्दी हैं. लेकिन अब सोचती हूं 'क्या फर्क पड़ता है अब मैं चीजों को जाने देती हूं."&nbsp;</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ेंः&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="The Kapil Sharma Show: Kapil Sharma ने अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड का नाम लेकर Talat Aziz का उड़ाया मजाक, देखें The Kapil Sharma शो का नया Promo" href="https://ift.tt/3aUeBbg" target="">The Kapil Sharma Show: Kapil Sharma ने अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड का नाम लेकर Talat Aziz का उड़ाया मजाक, देखें The Kapil Sharma शो का नया Promo</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Kareena Kapoor के बेटे Jeh का पीछा करते पैपराजी पर भड़की Saba Ali Khan, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास" href="https://ift.tt/3ppJvRc" target="">KareenaKapoor के बेटे Jeh का पीछा करते पैपराजी पर भड़की Saba Ali Khan, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/3Gjr0nl

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post