<p style="text-align: justify;"><strong>Akanksha Puri And Badshah Song:</strong> रैपर बादशाह हर बार अपने गाने से फैंस को झूमने पर मजबूर कर देते हैं. बादशाह का नया गाना 'जुगनू' रिलीज हो गया है और सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है. इस सॉन्ग को सिंगर ने निकिता गांधी के साथ मिलकर गाया हैं. इस पेपी डांस नंबर को सुनकर आप भी इस पर थिरकने के लिए मजबूर हो जाएंगे. कुछ देर पहले रिलीज हुए गाने पर अबतक 276,585 लाइक्स आ गए है और ये बढ़ता ही जा रहा है. गाने में बादशाह आकांक्षा शर्मा के साथ डांस कर रहे है. आप भी सुनिए ये जबरदस्त सॉन्ग.</p> <p style="text-align: justify;">रैपर बादशाह के नए वीडियो सॉन्ग 'जुगनू' में एक्ट्रेस आकांक्षा नजर आई. ये गाना मंगलवार को रिलीज हुआ. इस गाने को बादशाह और निकिता गांधी ने प्रस्तुत किया है. इसका संगीत हितेन ने दिया और बोल बादशाह ने लिखे हैं. 'जुगनू' एक रोमांटिक गाना है जो प्यार की जादुई दुनिया को दर्शाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">[yt]https://youtu.be/ksY3wb4vtlA[/yt]</p> <p style="text-align: justify;">आकांक्षा ने कहा, "मेरे जीवन में संगीत का खास रोल रहा है. मैं 'जुगनू' गाने के साथ भारतीय संगीत का हिस्सा बनकर खुश हूं, जो बादशाह ने बनाया है. गाने का पोस्टर और टीजर देखकर मैं रोमाचिंत हुई थी. बादशाह की 'जुगनू' उनकी बाकी डिस्कोग्राफी से बहुत अलग है. मुझे खुशी है कि इस तरह के खास गाने के लिए मुझे उनके साथ सहयोग करने का मौका मिला. मैं बहुत आभारी हूं. मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही हूं."</p> <p style="text-align: justify;">आकांक्षा इससे पहले 'कैसानोवा', 'आई एम ए डिस्को डांसर 2.0' (दोनों टाइगर श्रॉफ अभिनीत) और वरुण धवन के साथ एक मशहूर साबुन के विज्ञापन में दिखाई दी थीं. यूनिवर्सल म्यूजिक का प्रस्तुत गाना 'जुगनू' अब सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/3Beryap भारत-पाकिस्तान मैच में हिंदुस्तानी ऑडियंस ने शोएब मलिक के साथ की ऐसी हरकत, पत्नी सानिया मिर्जा ने वीडियो शेयर कर दिया रिएक्शन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/hrithik-roshan-wife-sussanne-khan-spotted-in-mumbai-star-wife-unrecognible-at-43-demands-400-crores-as-alimony-post-divorcing-hrithik-roshan-1987583">फिल्म इंडस्ट्री के बड़े खानदान की बहू बनी इस हसीना ने तलाक के लिए मांगे थे पति के 400 करोड़, सुपरस्टार को Divorce देने के बाद 43 की उम्र में दिखने लगी ऐसी कि कोई पहचान भी नहीं पाया</a></strong></p>
from bollywood https://ift.tt/3CfLnj0
from bollywood https://ift.tt/3CfLnj0
Tags
Bollywood gupsub






