<p style="text-align: justify;">सीआईएसएफ (CISF) ने अभिनेत्री सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) से माफी मांगी है. सुधा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर एयरपोर्ट पर होने वाली चेकिंग को लेकर दुख जाहिर किया थाय जिसके बाद सीआईएसएफ ने उनसे माफी मांगी है. वीडियो में सुझ ने पीएम मोदी से भी गुहार लगाई है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, सुधा चंद्रन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपना दुख जाहिर किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में खुलासा किया कि वे जब भी एयरपोर्ट जाती हैं, तो उन्हें अपने नकली पैर को निकालकर चेकिंग कराने के लिए कहा जाता है. </p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://www.instagram.com/p/CVSmB8iIDUJ/[/insta]</p> <p style="text-align: justify;">सुधा ने वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस व्यवस्था को बदलने की गुहार लगाई थी. आपको बता दें कि डांसर और अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने एक हादसे में अपना पैर गंवा दिया था, उसके बाद नकली पैर के जरिए ही उन्होंने करियर में ये मुकाम हासिल किया है. </p> <p style="text-align: justify;">सीआईएसएफ ने ट्विटर पर लिखा, ‘सुधा चंद्रन को हमारी वजह से जो असुविधा हुई उसके लिए हम माफी मांगते हैं. प्रोटोकॉल के मुताबिक, सिक्योरिटी चेक के दौरान प्रोस्थेटिक्स को निकालना होता है, वह भी केवल विशेष परिस्थितियों में.'</p> <p style="text-align: justify;">वहीं केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि ‘सुधा जी, मुझे जानकर दुख हुआ और मैं आपसे माफी मांगता हूं. यह दुखद है. किसी को भी इससे नहीं गुजरना है. मैं निजी तौर पर इस मुद्दे को देखूंगा और सुधार की पूरी कोशिश करूंगा.‘ </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="<p style=" href="https://ift.tt/3b3LVwu Turns 48: बिकिनी पहने पूल में अर्जुन कपूर के साथ इस अंदाज में नजर आई मलाइका अरोड़ा, देखिए अनसीन तस्वीरें<br /></strong></a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Urfi Javed Photos: 25 साल की हैं Urfi Javed, एक्साइटमेंट में ऐसी नाइटी ड्रेस पहनकर निकल गई घर" href="https://ift.tt/3B6RwwF" target="">Urfi Javed Photos: 25 साल की हैं Urfi Javed, एक्साइटमेंट में ऐसी नाइटी ड्रेस पहनकर निकल गई घर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>[yt]https://www.youtube.com/watch?v=odmHZVWb7ws[/yt]</strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p>
from bollywood https://ift.tt/3ptWpgV
from bollywood https://ift.tt/3ptWpgV
Tags
Bollywood gupsub






