Cruise Party: महिलाओं के पर्स हैंडल में तो किसी ने अंडरवीयर की सिलाई में भरा ड्रग्स, NCB अधिकारी का खुलासा क्रूज में ऐसे पहुंचा ड्रग्स

<p style="text-align: justify;"><strong>Cruise Party:</strong> नारकोटिक्स कंट्रोल ब्योरो (एनसीबी) ने कल रात मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज शिप पर चल रही ड्रग्स पार्टी पर छापा मारा है. छापेमारी के दौरान एनसीबी ने दस लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें एक बड़े अभिनेता का बेटा भी शामिल है. सूत्रों के मुताबिक अभिनेता के बेटे से पूछताछ के दौरान उसने बताया है कि उसे वीआईपी गेस्ट के तौर पर वहां बुलाया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अभिनेता के बेटे से नहीं ली गई कोई फीस- सूत्र</strong></p> <p style="text-align: justify;">एनसीबी सूत्रों ने बताया है कि अभिनेता के बेटे से उस क्रूज़ पर आने के लिए किसी भी तरह की फ़ीस नहीं ली गई थी. अभिनेता के बेटे ने बताया है कि क्रूज पर उसका नाम इस्तेमाल करके बाकियों को बुलाया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>NCB को गेस्ट के कमरों से मिले पेपर रोल</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, इस मामले में एक और बड़ी बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि इस पार्टी में जो भी लोग शामिल हुए थे, उन्हें पेपर रोल दिया गया था. छापेमारी के दौरान एनसीबी को ज़्यादातर गेस्ट के कमरों से पेपर रोर मिले हैं. पेपर रोल को ज्वाइंट पेपर भी कहते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्रूज़ में कैसे पहुंचा ड्रग्स?</strong></p> <p style="text-align: justify;">एक अधिकारी ने बताया-</p> <p style="text-align: justify;">लोग अपनी पैंट की सिलाई में,<br />महिलाओं के पर्स के हैंडल में,<br />अंडरवियर की सिलाई वाले हिस्से में,<br />और कोलर की सिलाई में छुपाकर क्रूज पर ड्रग्स लेकर गए थे.<br />एनसीबी इन तमाम जानकारी को दोबारा से वेरिफ़ाई कर रही है और लोगों से इस से जुड़े सवाल भी पूछ रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले से क्रूज पर मौजूद थी एनसीबी की टीम</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि यह क्रूज़ जैसे ही मुंबई से निकला और समंदर में पहुंचा तो ड्रग्स पार्टी शुरू हो गई. एनसीबी की टीम पहले से क्रूज पर मौजूद थी. इसके बाद छापेमारी शुरू हुई और भारी मात्रा में ड्रग्स पाए जाने के बाद क्रूज को मुम्बई की ओर मोड़ दिया गया.</p> <p style="text-align: justify;">एनसीबी ने अभी तक आधिकारिक रूप से लोगों के नाम का खुलासा नहीं किया है. क्रूज पर जिन लोगों को पकड़ा गया है, उन्हें मुंबई वापस लाया गया है. अब लीगल कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी. क्रूज पर ये छापेमारी एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की टीम ने की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3l5tLQK Ranaut ने Naga Chaitanya और Samantha Akkineni के तलाक के लिए 'बॉलीवुड सुपरस्टार' को ठहराया दोषी, कही ये बात</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="बर्थडे पर पिता को याद कर फिर भावुक हुई Hina Khan, इमोशनल नोट शेयर कर लिखा- आज आपकी प्रिंसेस का बर्थडे है डैड" href="https://ift.tt/3mjslBz" target="">बर्थडे पर पिता को याद कर फिर भावुक हुई Hina Khan, इमोशनल नोट शेयर कर लिखा- आज आपकी प्रिंसेस का बर्थडे है डैड</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/3B83pTE

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post