<p style="text-align: justify;"><strong>Saif Ali Khan-Kareena Kapoor Bonding:</strong> बॉलीवुड के खूबसूरत कपल्स में से एक सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) अक्सर अपनी बॉन्डिंग को लेकर चर्चा में रहते हैं. दोनों अपने बेहतरीन फैशन सेंस के लिए भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में जब सैफ से पूछा गया कि लॉकडाउन के समय ज्यादातर लोगों ने घर में ही अपने पार्टनर के बाल काटे थे, क्योंकि सैलून बंद थे तो क्या उन्होंने भी करीना का हेयर कट करने का रिस्क उठाया था?</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/2ZjcPOo" /></p> <p style="text-align: justify;">सैफ ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'अगर मैं ऐसा करता तो बेबो मुझे जान से मार ही डालती. दरअसल, ये अनप्रोफेशनल स्टेप होता अगर मैं उनका हेयर कट करता. वह राष्ट्रीय धरोहर हैं और हम जिस पेशे में हैं, उसमें हम अपने बालों और लुक्स के साथ कोई रिस्क नहीं ले सकते हैं. करीना मेरा हेयर कट कर सकती थीं, लेकिन मेरा सौभाग्य है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया.' आपको बता दें कि सैफ और करीना की शादी को 9 साल बीत चुके हैं. दोनों ने 2012 में एक-दूसरे से रजिस्टर्ड मैरिज की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3jQwwEL" width="730" height="540" /></p> <p style="text-align: justify;">शादी से पहले दोनों ने लंबे समय तक डेटिंग की थी और एक-दूसरे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे थे. शादी के चार साल बाद करीना पहली बार मां बनी थीं. उन्होंने 2016 में बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया था. इसके बाद करीना ने 21 फरवरी को दूसरे बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम उन्होंने जहांगीर अली खान रखा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ेंः</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sharmila Tagore के घर जाते ही Amrita Singh की हो जाती थीं धड़कन तेज, Saif Ali Khan देते थे उनका साथ" href="https://ift.tt/3varNBa" target="">Sharmila Tagore के घर जाते ही Amrita Singh की हो जाती थीं धड़कन तेज, Saif Ali Khan देते थे उनका साथ</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="जब Amrita Singh को लेकर बोले थे Saif Ali Khan, ‘मैं दोबारा किसी को तलाश नहीं कर पाऊंगा, इसी वजह से मैं इन्हीं पर रुक गया’" href="https://ift.tt/2X8AmRq" target="">जब Amrita Singh को लेकर बोले थे Saif Ali Khan, ‘मैं दोबारा किसी को तलाश नहीं कर पाऊंगा, इसी वजह से मैं इन्हीं पर रुक गया’</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/odmHZVWb7ws" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
from bollywood https://ift.tt/3GjcIDi
from bollywood https://ift.tt/3GjcIDi
Tags
Bollywood gupsub






