Kubbra Sait ने Sacred Games में Nawazuddin Siddiqui संग दिए Intimate Scene पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

<p style="text-align: justify;"><strong>Kubbra Sait On Intimate Scene In Sacred Games With Nawazuddin Siddiqui:</strong> एक्ट्रेस कुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने पॉपुलर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) में कुकू की भूमिका निभाकर जबरदस्त तारीफ हासिल कीं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इस सीरीज से जुड़ा हुआ चौंकाने देने वाला किस्सा शेयर किया है. लेटेस्ट इंटरव्यू में कुब्रा ने बताया कि कैसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazzuddin Siddiqui) के संग इस सीरीज के लिए इंटिमेट सीन शूट करने के बाद जमीन पर बैठ रोने लगी थीं. जब कुब्रा रोने लगीं तो उस पर नवाजुद्दीन ने भी गजब का रिएक्शन दिया, जिसे जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे. बता दें कि सेक्रेड गेम्स वेब सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस सीरीज के बाद से कुब्रा सैत की पॉपुलैरिटी भी बढ़ चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>7 बार इंटिमेट सीन हुआ शूट</strong></p> <p style="text-align: justify;">लेटेस्ट इंटरव्यू में कुब्रा सैत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के संग सेक्रेड गेम्स में दिए गए इंटिमेट सीन को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा वो इस सीन को करते हुए इतनी पेरशान हो गईं थी कि बाद में रो पड़ीं. कुब्रा ने बताया इस सीन को 7 बार शूट करना पड़ा था क्योंकि इस सीन को अलग-अलग सात एंगल से डायरेक्टर अनुराग कश्यप लेना चाहते थे. इस शूट को आसान और शानदार बनाने में उन्होंने किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बुरी तरह टूट चुकी थी</strong></p> <p style="text-align: justify;">कुब्रा ने इस बारे में बात करते हुए आगे बताया कि जब पहला टेक किया तो अनुराग कश्यप ने कहा जल्दी से अगला कर लेते हैं. दूसरा किया तो फिर उन्होंने कहा अब हम एक और करेंगे. तीसरी बार में नवाज के ऊपर कैमरा फोकस किया गया और फिर कुछ और किया हमने. सातवीं बार जब मुझे ये करना पड़ा तो मैं टूट गई थी. वाकई में मुझे लगा मैं पूरी तरह से टूट चुकी हूं. जिसके बाद मैं इमोशनल हो गई. उसके बाद अनुराग उनके पास आकर बोले थैंक्यू और तुमसे बाहर मिलता हूं मैं. तब लगा की सीन ओवर हो चुका है.</p> <p style="text-align: justify;">कुब्रा ने आगे बताया- वो जमीन पर बैठ रो रही थीं. बस रोए ही जा रही थीं. नवाज उनके पास आकर बोले- ऐसा लगता है मुझे कि आपको बाहर जाना चाहिए क्योंकि मुझे अभी अपना सीन करना है. इस सीरीज के अलावा कुब्रा सलमान खान की फिल्म रेडी, जवानी जानेमन और डॉली किटी और वो चमकते सितारे जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="67th National Film Awards: आज दिए जाएंगे 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, जानिए कौन-कौन सी फिल्में हैं शामिल" href="https://ift.tt/3BhNIsE" target="">67th National Film Awards: आज दिए जाएंगे 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, जानिए कौन-कौन सी फिल्में हैं शामिल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="The Big Picture: करवा चौथ पर Ranveer Singh ने लगाई Deepika Padukone के नाम की मेहंदी, हाथ पर दिखा एक्ट्रेस का नाम" href="https://ift.tt/3Eh2rG5" target="">The Big Picture: करवा चौथ पर Ranveer Singh ने लगाई Deepika Padukone के नाम की मेहंदी, हाथ पर दिखा एक्ट्रेस का नाम</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/2ZipSjv

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post