Prabhas New Look: इंटरनेट पर छाया ‘राधे श्याम’ से Prabhas का डैशिंग लुक, एक्टर के बर्थडे पर रिलीज होगा फिल्म का टीजर

<p style="text-align: justify;"><strong>Prabhas New Look:</strong> प्रभास साउथ (Prabhas) के वो सुपरस्टार है जिनकी हर तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर सेकेंडों में वायरल हो जाती है. इस वक्त उनकी अपकमिंग फिल्म राधे श्याम के सेट की एक तस्वीर ने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया है. बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आई इस तस्वीर में प्रभास बहुत ही डैशिंग लुक में दिखाई दे रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रभास की तस्वीर हुई इंटरनेट पर वायरल</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रभास की ये तस्वीर मनोबाला विजयबालन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि डैशिंग प्रभास की #राधेश्याम (Radheshyam) से एक नई तस्वीर. इंटरनेट पर सामने आई लेटेस्ट तस्वीर में प्रभास सेमी-फॉर्मल ड्रेस में नजर आ रहे है. तस्वीर में वो लाइट ब्लू पैंट को टी-शर्ट और मैचिंग जैकेट के साथ पेयर किया हुआ है और चश्मे के साथ वो एक सुपरबाइक के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. फैंस प्रभास का ये लुक काफी पसंद कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/ManobalaV/status/1451205396740206592[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बर्थडे पर रिलीज होगा राधेश्याम का टीजर</strong></p> <p style="text-align: justify;">रिपोर्ट्स के मुताबिक ये तस्वीर उनके जन्मदिन पर रिलीज होने वाले राधे श्याम के टीजर की है. प्रभास स्टारर राधे श्याम का टीजर 23 अक्टूबर 11:16 बजे सोशल मीडिया पर रिलीज होगा. टीजर में मेकर्स प्रभास के किरदार विक्रम आदित्य की एक झलक दिखाने जा रहे हैं. फैंस इस टीजर के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये है फिल्म की कहानी</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि फिल्म राधे श्याम यूरोप की पृष्ठभूमि पर आधारित एक पीरियड लव स्टोरी है. राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित, राधे श्याम में सचिन खेडेकर, प्रियदर्शी, भाग्यश्री, मुरली शर्मा और सत्यन शिवकुमार भी हैं. पूजा हेगड़े फिल्म में प्रभास की हीरोइन बनी हैं. राधेश्याम की शूटिंग पूरी हो चुकी है. ये फिल्म 14 जनवरी, 2022 को संक्रांति के दौरान रिलीज होने वाली है.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें-</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bigg Boss OTT: Urvi Javed ने किया खुलासा- अश्लील दृश्य करने के लिए मेकर्स ने बनाया था दबाव, मना करने पर मांगे थे 40 लाख रुपये" href="https://ift.tt/3ChlqPW" target="_blank" rel="noopener">Bigg Boss OTT: Urvi Javed ने किया खुलासा- अश्लील दृश्य करने के लिए मेकर्स ने बनाया था दबाव, मना करने पर मांगे थे 40 लाख रुपये</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Oscars 2022: भारत ने Vidya Balan की Sherni और Vicky Kaushal की Sardar Udham Singh पर खेला दांव, क्या ये फिल्में दिला पाएंगीं भारत को ऑस्कर?" href="https://ift.tt/3vGzVdN" target="_blank" rel="noopener">Oscars 2022: भारत ने Vidya Balan की Sherni और Vicky Kaushal की Sardar Udham Singh पर खेला दांव, क्या ये फिल्में दिला पाएंगीं भारत को ऑस्कर?</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/3E4CEkm

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post