<p style="text-align: justify;"><strong>Shilpa Shetty Mannat:</strong> बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था. वीडियो में शिल्पा शेट्टी पिछे से अपना सिर मुंडवाती दिखाई दे रही थीं. शिल्पा ने अपनी लंबी और खूबसूरत जुल्फों के साथ जो किया उसे देखने के बाद हर कोई हैरान हो रहा था. ऐसे में सभी जानना चाहते हैं कि आखिर शिल्पा ने ये डेयरिंग स्टेप क्यों उठाया. ऐसे में माना जा रहा था कि ये शिल्पा ने समय लुक के लिए किया है लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स की माने तो शिल्पा शेट्टी ने या कदम पति राज कुंद्रा के लिए उठाया है. </p> <p style="text-align: justify;">रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुद्रा के लिए मन्नत मांगी थी अगर राज पॉर्न प्रोडक्शन केस में जेल से रिहा हो गए तो अपने आधे बाल मुंडवा लेंगी. इस मन्नत के तहत शिल्पा शेट्टी ने किया भी ऐसा ही. जब राज कुंद्रा जेल में थे तो शिल्पा शेट्टी उनकी बेल के लिए मन्नत मांगने के लिए वैष्णो देवी के दरबार में माथा टेकने के लिए पहुंची थीं.</p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://www.instagram.com/p/CVK2pUVDUfu/[/insta]</p> <p style="text-align: justify;">शिल्पा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर साझा किया था, “आप जोखिम उठाए बिना और अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकले बिना हर दिन नहीं जी सकते. चाहे वह अंडरकट हो (जिसमें बहुत अधिक गम था, झूठ नहीं होगा) या मेरा नया एरोबिक वर्कआउट. यह सभी निचले शरीर की मांसपेशियों, कंधों, हाथ-पैर के कोर्डिनेशन और गति पर काम करता है, और सबसे महत्वपूर्ण बात- हमारे मस्तिष्क और शरीर पर. डेली रूटीन में केवल 30 सेकंड के ब्रेक के साथ 60 सेकंड के 4 सेट करना शामिल है. अंतर देखने के लिए लगातार प्रयास करें क्योंकि वे कहते हैं, "हिम्मत नहीं, तो ग्लोरी नहीं"</p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://www.instagram.com/p/CVKNwgdDPjL/[/insta]</p> <p style="text-align: justify;">फिलहाल पूरा कुंद्रा परिवार अलीबाग में है, जहां एक्ट्रेस ने करवा चौथ भी मनाया. शिल्पा को आमतौर पर अनिल कपूर के घर करवा चौथ समारोह में भाग लेते हुए देखा जाता है, लेकिन इस बार अभिनेत्री अकेले गई और अपने एक करीबी दोस्त के साथ त्योहार का आनंद लिया. गणपति उत्सव के दौरान भी, शिल्पा ने अकेले घर में मूर्ति का स्वागत किया और बेटे वियान राज कुंद्रा के साथ पूजा और अनुष्ठान करते हुए देखा गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3GqiNhf Divorce: पति के 200 करोड़ ठुकराने वाली सामंथा का दर्द- 'वे कहते हैं मेरे कई अफेयर हैं, मेरा अबॉर्शन हुआ है', बदनाम करने वालो पर लिया बड़ा एक्शन</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/3jIoxt0 Khalifa Networth: हिजाब वाले वीडियो से मशहूर हुई मिया खलीफा की कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान, एडल्ट फिल्मों के साथ-साथ ये काम करके कमाती हैं लाखों डॉलर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p>
from bollywood https://ift.tt/2XN3duH
from bollywood https://ift.tt/2XN3duH
Tags
Bollywood gupsub






