<p style="text-align: justify;"><strong>Sushant Singh Rajput Family Lawer Vikas Singh On Aryan Khan Case:</strong> बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद उनके परिवार की तरफ से केस लड़ने वाले वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जांच शैली पर निशाना साधा है. विकास सिंह ने एनडीटीवी को दिए गए एक इंतव्यू में कहा कि मीडिया में आने के लिए एनसीबी बहुत ही ज्यादा उत्सुक है इतना ही नहीं बल्कि इन सब मामलों के इसलिए उठाया जा रहा है ताकि सुर्खियों में बने रह सकें. कई बॉलीवुड सेलेब्स से एनसीबी ने पिछले एक साल में पूछताछ की है. इस पूछताछ के दौरान व्हाट्सएप चैट और मैसेज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. कई लोगों ने इन चैट्स के लीक होने के पीछे समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को जिम्मेदार ठहराया है. इतना ही नहीं बल्कि एनसीबी के एक गवाह ने हलफनाम में रिश्वत लेने का आरोप भी समीर पर लगाया है. </p> <p style="text-align: justify;">समीर वानखेड़े का मुंबई पुलिस ने बयान भी दर्ज कर लिया है और इस मामले में जांच शुरू हो चुकी है. वहीं ऐसे किसी भी तरह के आरोप से वानखेड़े ने इंकार कर दिया है. उनका कहना है कि ऐसा करके ड्रग्स मामले की जांच को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. समीर वानखड़े ने इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है. ऐसे में कोर्ट द्वारा आदेश जारी किया गया है कि वानखेड़े के खिलाफ कोई भी कोई भी एक्शन लेने से पहले पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम देना होगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>"दिल्ली में चलने वाली पार्टियों पर छापेमारी करनी चाहिए"</strong></p> <p style="text-align: justify;">विकास सिंह ने आर्यन खान केस पर चर्चा करते हुए कहा था कि छोटे कंज्यूमरों को सिर्फ निशाना बनाया जा रहा है. विकास सिंह का कहना है कि हमारे बच्चे हमें कहते हैं कि दिल्ली की पार्टियों में बच्चे खूब ड्रग्स का सेवन करते हैं. अगर एनसीबी इसी की जांच कर रही है तो दिल्ली में चलने वाली पार्टियों पर छापेमारी करनी चाहिए, जहां शक्तिशाली लोग बैठे हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">एनसीबी पर निशाना साधते हुए विकास सिंह ने कहा है कि बॉलीवुड को चुनना और उसको बुरा नाम देना बिल्कुल भी उचित नहीं है. जैसे सिर्फ बॉलीवुड ही नशे की लत से भरा हुआ है, एनसीबी जिस रवैये से काम कर रही है वो बिल्कुल ठीक नहीं. बड़ी मछलियों को पकड़ने की बजाय सिर्फ ध्यान भटकाने का काम किया जा रहा है.</p> <div style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;"><a title="Ananya Panday Expensive Dresses: अनन्या पांडेय यूं ही नहीं हैं फैशनिस्टा, पहनती हैं लाखों के कपड़े, कीमत मतलब 2 महीने की सैलरी चौपट" href="https://ift.tt/3nJgb5H" target="">Ananya Panday Expensive Dresses: अनन्या पांडेय यूं ही नहीं हैं फैशनिस्टा, पहनती हैं लाखों के कपड़े, कीमत मतलब 2 महीने की सैलरी चौपट</a></div> <div id="checked" style="text-align: justify;"> </div> <div> <div class="reltd-main"> <div class="highlghts_Wdgt reltd"> <h3 style="text-align: justify;"><a title="Puneeth Rajkumar Funeral Video: पापा का शव देख निकल गई बेटियों की चीख, रोते-बिलखते गमजदा वीडियो वायरल" href="https://ift.tt/3BwcogM" target="">Puneeth Rajkumar Funeral Video: पापा का शव देख निकल गई बेटियों की चीख, रोते-बिलखते गमजदा वीडियो वायरल</a></h3> </div> </div> </div>
from bollywood https://ift.tt/3BzMAk2
from bollywood https://ift.tt/3BzMAk2
Tags
Bollywood gupsub