<p style="text-align: justify;"><strong>Miss Universe 2021:</strong> मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) इन दिनों चर्चाओं में हैं. हरनाज ने मिस यूनिवर्स का ताज जीतकर देश का नाम रोशन किया है. आपको बता दें कि आखिरी बार साल 2000 में लारा दत्ता (Lara Dutta) ने मिस यूनिवर्स का ताज देश के लिए जीता था.</p> <p style="text-align: justify;">21 सालों के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर हरनाज ने यह मुकाम हासिल किया है. चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज के मिस यूनिवर्स बनने के बाद से ही लोगों के मन में उनके बारे में जानने की उत्सुकता है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में हरनाज ने यह बताया है कि वे किसे अपनी प्रेरणा मानती हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3yUZmKs" /><br /> <br />हरनाज संधू से पूछा गया था कि क्या उन्होंने कभी सोचा था कि वे 21 साल की उम्र में यहां तक पहुंच जाएंगीं? इस सवाल के जवाब में हरनाज ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यदि आपकी लाइफ में कोई विजन है तो फिर कुछ भी असंभव नहीं रहता. आपको बस खुद पर भरोसा होना चाहिए.’ हरनाज आगे कहती हैं, ‘जिस क्षण मैं मिस डीवा में एंटर हुई थी, मैने यह तय कर लिया था कि मैं क्राउन जीतूं और यह भी निश्चय किया था कि यदि मैं भारत का प्रतिनिधित्व करती हूं तो क्राउन वापस लेकर ही लौटूं’. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3mvkaTw" /><br /> <br />जब हरनाज से यह पूछा गया कि वे किसे अपनी प्रेरणा मानती हैं? तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लारा दत्ता (Lara Dutta), सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से प्रेरणा मिली है. इन्हें देखकर मुझे लगा कि मैं भी इनकी ही तरह लोगों को प्रेरित कर सकती हूं’.</p> <p><iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/3IVPp3O" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no"></iframe> <iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/3F59anp" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no"></iframe></p>
from bollywood https://ift.tt/3Fnkrzf
from bollywood https://ift.tt/3Fnkrzf
Tags
Bollywood gupsub