<p style="text-align: justify;"><strong>Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce:</strong> बात आज सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की जो अपनी लाजवाब एक्टिंग के साथ ही पर्सनल लाइफ के चलते भी चर्चाओं में रह चुके हैं. सैफ अली खान की पहली शादी एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) से साल 1991 में हुई थी. अमृता तब इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम थीं. वहीं, सैफ तब फिल्मों में आने के लिए संघर्ष कर रहे थे. आपको बता दें कि शादी के समय सैफ की उम्र जहां 21 साल थी वहीं, अमृता तब 33 साल की थीं.</p> <p style="text-align: justify;">इस शादी से सैफ और अमृता के घर दो बच्चों सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का जन्म हुआ था. बहरहाल, शादी के 13 साल बाद 2004 में सैफ और अमृता के बीच तलाक हो गया था. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3ei27f4" /><br /> <br />कहते है कि आपसी मनमुटाव और उम्र में बड़ा अंतर इनके तलाक की मुख्य वजह बना था. बहरहाल, अमृता से तलाक के लंबे अरसे बाद सैफ से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि अपने लाइफ पार्टनर में वे कौन सी क्वालिटीज देखते हैं? इस सवाल के जवाब में सैफ ने कहा था कि लाइफ पार्टनर उम्र में आपसे (लड़के से) छोटी होना चाहिए, वो बात-बात में आपको जज करने वाली नहीं होना चाहिए, सुंदर होना चाहिए और सबसे बड़ी बात हंसमुख होनी चाहिए. इत्तेफाक देखिए कि यही सब खासियतें एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) में हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3qaJU8I" width="720" height="540" /><br /> <br />आपको बता दें कि सैफ और करीना ने साल 2012 में शादी कर ली थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘टशन’ (Tashan) की शूटिंग के दौरान इनका प्यार परवान चढ़ा था. सैफ-करीना के दो बच्चे हैं. बड़े बेटे का नाम तैमूर (Taimur) है. वहीं छोटा बेटा इसी साल फरवरी में हुआ है जिसका नाम जहांगीर (Jehangir Ali Khan) है.</p> <p><iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/3IVPp3O" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no"></iframe> <iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/3F59anp" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no"></iframe></p>
from bollywood https://ift.tt/3EkNkuT
from bollywood https://ift.tt/3EkNkuT
Tags
Bollywood gupsub