<p style="text-align: justify;"><strong>The Matrix Resurrections:</strong> बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में डंका बजा रही है. हाल ही में उनकी हॉलीवुड फिल्म 'द मैट्रि्क्स रिसर्सेक्शन्स' (The Matrix Resurrections) रिलीज हुई है. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा 'सती' की भूमिका निभा रही हैं. उनके साथ अभिनेता कीनू रीव्स और कैरी ऑन मॉस भी दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra In Matrix Resurrections) के काम की सभी लोग तारीफें कर रहे हैं. खुद उनके पति निक जोनास (Nick Jonas) उनकी जबरदस्त एक्टिंग देखकर फिदा हो गए हैं. निक ने अपनी इंस्टा स्टोरी में पत्नी प्रियंका पर खूब प्यार बरसाया है. </p> <p style="text-align: justify;">निक जोनास (Nick Jonas) ने प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर कीं और पत्नी पर जमकर प्यार लुटाया. निक-प्रियंका चोपड़ा के काम से इतना प्रभावित हुए कि खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक सके. उन्होंने 'मैट्रिक्स' का पोस्टर शेयर किया और उस पर कैप्शन में लिखा, 'मेरी शानदार वाइफ प्रियंका चोपड़ा को बधाई.. द मैट्रिक्स फिल्म की पूरी टीम शानदार है. अतुलनीय फिल्म' इसके साथ ही उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की भी एक फोटो शेयर की जो इसी फिल्म से है. इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'प्रियंका चोपड़ा तुम पर गर्व है.'</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3qnJfRF" /></p> <p style="text-align: justify;">प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास शानदार बॉन्डिग शेयर करते हैं. दोनों एक दूसरे के प्रति अपनी फीलिंग्स जाहिर करने से भी कभी पीछे नहीं हटते. पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा ने जोनास सरनेम हटाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. प्रियंका ने बताया कि 'वो बस इतना चाहती थी कि मेरा यूजरनेम ट्विटर से मैच हो. मुझे ये देखकर काफी हैरानी हुई कि लोगों ने इसे इतना बड़ा मुद्दा बना दिया. ये सिर्फ सोशल मीडिया है.'</p> <p style="text-align: justify;"><iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/3IVPp3O" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no"></iframe> <iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/3F59anp" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no"></iframe></p>
from bollywood https://ift.tt/33MlZVD
from bollywood https://ift.tt/33MlZVD
Tags
Bollywood gupsub