<p style="text-align: justify;"><strong>Akshay Kumar And Tiger Shroff Upcoming Movie Bade Miyan Chote Miyan Budget:</strong> बॉलीवुड गलियारों में बीते कुछ दिनों से एक खबर छाई हुई है. वो ये है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने एक एक्शन कॉमेडी फिल्म के लिए साथ आने का फैसला लिया है. इस फिल्म को जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) के बैनर तले बनाया जाएगा. अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने इस मेगा बजट फिल्म को डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी उठाई है.</p> <p style="text-align: justify;">इस फिल्म का टाइटल फिलहाल के लिए रखा गया है बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) जिसे आगे चलकर बदला भी जा सकता है. फिल्म को लेकर जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें ये कहा जा रहा है कि 300 करोड़ के बजट में अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar Upcoming Film) इस फिल्म को बनाने वाले हैं. </p> <p style="text-align: justify;">जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने इसमें कोई मजाक नहीं है. एक रिपोर्ट के अनुसार, अली अब्बास (Ali Abbas Zafar) काफी समय से चाहते थे कि वो 2 हीरो वाली फिल्म बनाएं. अब जाकर उन्हें ये मौकी भी मिल चुका है और वो बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं इसे लेकर. ये पहला मौका ही होगा जब अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar Movie) दो अलग-अलग जनरेशन्स के दो हीरोज को डायरेक्ट करते हुए दिखाई देंगे. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म ब्लडी डैडी (Bloody Daddy) की शूटिंग जैसे ही पूरी हो जाएगी अली अब्बास जफर बड़े मियां छोटे मिया (Bade Miyan Chote Miyan) की शूटिंग शुरू कर सकते हैं. इन दिनों वो ये सोचने में लगे हुए हैं कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को पर्दे पर एक साथ कैसे पेश करें कि दर्शक मजबूर हो जाएं फिल्म के दौरान सीटियां बजाने के लिए. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3zBCfVx" /></p> <p style="text-align: justify;">अगर आप ये सोच रहे हैं कि बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) में अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ऐसा क्या दिखाने वाले हैं कि उन्हें 300 करोड़ की बजट लगाने की जरूरत पड़ गई है. आपको बता दें कि फिल्म के बजट का ज्यादातर हिस्सा एक्टर्स की फीस पर ही खर्च होने वाला है. फिल्म पर अली अब्बास जफर 100 करोड़ ही खर्च करेंगे. दो हीरो की फिल्में बॉलीवुड में इसलिए बहुत कम बनाई जाती है क्योंकि बजट सारी सीमाएं पार कर जाती है. हालांकि वॉर (War) की कमाई ने मेकर्स को हिम्मत दे दी है कि अगर आपका विषय सही है तो फिल्मों पर रुपये खर्च किए जा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Saif Ali Khan Amrita Singh: करीना कपूर से दूसरी शादी से पहले सैफ ने अमृता सिंह को एक खत लिखकर कही थी ये बात!" href="https://ift.tt/3G9ZNTJ" target="">Saif Ali Khan Amrita Singh: करीना कपूर से दूसरी शादी से पहले सैफ ने अमृता सिंह को एक खत लिखकर कही थी ये बात!</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Watch: Nia Sharma के लिए परेशानी का सबब बन गया ये लहंगा, यूं कुत्तों से जान बचाती दिखीं" href="https://ift.tt/3f1QUj9" target="">Watch: Nia Sharma के लिए परेशानी का सबब बन गया ये लहंगा, यूं कुत्तों से जान बचाती दिखीं</a></strong></p>
from bollywood https://ift.tt/3G2midj
from bollywood https://ift.tt/3G2midj
Tags
Bollywood gupsub






