Baiju Bawra Movie: Sanjay Leela Bhansali की बैजू बावरा से Deepika Padukone और Ranbir Kapoor हुए एग्जिट, इन दो मेगास्टार्स की हुई एंट्री

<p style="text-align: justify;"><strong>Ranbir Kapoor And Deepika Padukone Will Not Be Seen In Sanjay Leela Bhansali Baiju Bawra:</strong> बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi Shooting) की शूटिंग को पूरी तर ली है. बस अब उन्हें इंतजार है इस फिल्म की रिलीज का हालांकि कोरोना (Corana Third Wave) के कहर के कारण आलिया भट्ट (Alia Bhatt Movie) स्टारर अटक गई है. वरना ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि ये फिल्म दर्शकों के सामने होती. संजय लीला भंसाली अब गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) के बाद अपनी अगली फिल्म बैजू बावरा&nbsp; (Baiju Bawra Shooting) की शूटिंग शुरू करेंगे. इस फिल्म को लेकर लंबे समय से काफी चर्चा हो रही है. बैजू बावरा संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela BHansali Dream Project Baiju Bawra) की ड्रीम प्रजोक्ट में से एक है. इस फिल्म में वो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) को लेना चाहते थे.</p> <p style="text-align: justify;">संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने इन कलाकारों को अप्रोच भी किया था लेकिन उन्होंने बैजू बावरा में कोई इंट्रेस्ट नहीं दिया. अब संजय लीला भंसाली ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt)&nbsp; और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को लेकर इस प्रोजेक्ट को शुरू करने का प्लान बनाया है.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की शूटिंग खत्म करने के बाद रणवीर सिंह और आलिया भट्ट (Ranveer Sing And Alia Bhatt) बैजू बावरा (Baiju Bawra) की शूटिंग शुरू कर देंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने बैजू बावरा फिल्म के लिए कमर कस ली है. संजय लीला भंसाली ने गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) के पोस्ट प्रोडक्शन के साथ-साथ बैजू बावरा का प्री-प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3fldVhi" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title=" Ira Khan: मुंबई में 20 डिग्री हुआ तापमान तो Aamir Khan की बेटी को लगी ठंड, सोशल मीडिया पर स्वेटर पहन शेयर की ऐसी फोटो!" href="https://ift.tt/3ref93p" target=""> Ira Khan: मुंबई में 20 डिग्री हुआ तापमान तो Aamir Khan की बेटी को लगी ठंड, सोशल मीडिया पर स्वेटर पहन शेयर की ऐसी फोटो!</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">2022 के मध्य से संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali)&nbsp; बैजू बावरा (Baiju Bawra) की शूटिंग शुरू करना चाहते हैं. खबरों की मानें तो संजय लीला भंसाली&nbsp; (Sanjay Leela Bhansali) एक बड़े से स्टूडियो में इस फिल्म का सेट लगाएंगे और एक बार में ही इस फिल्म की शूटिंग को खत्म कर लेंगे. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट (Ranveer Singh And Alia BHatt) की फिल्म में एंट्री हो चुकी है. इन दोनों के अलावा संजय लीला भंसाली इस फिल्म के लिए एक और एक्ट्रेस को साइन करेंगे जिसके बाद उनकी स्टारकास्ट पूरी हो जाएगी. रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि बैजू बावरा (Baiju Bawra Shooting) की शूटिंग संजय लीला भंसाली 7-8 से महीने में शुरू कर लेंगे. उनकी पूरी टीम इसके लिए कमर कस चुकी है.&nbsp; मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म 2023 में 10 फरवरी को रिलीज होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Farah Shirish Love Story: फराह खान ने खुद से 8 साल छोटे शिरीष कुंदर से क्यों की तीन बार शादी? डेटिंग से लेकर वेडिंग तक बेहद दिलचस्प रही इनकी लव स्टोरी" href="https://ift.tt/31WfpeQ" target="">Farah Shirish Love Story: फराह खान ने खुद से 8 साल छोटे शिरीष कुंदर से क्यों की तीन बार शादी? डेटिंग से लेकर वेडिंग तक बेहद दिलचस्प रही इनकी लव स्टोरी</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/3toU4pO

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post