<p style="text-align: justify;"><strong>Aishwarya Rai Jaya Bachchan Bonding:</strong> जया बच्चन (Jaya Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के बीच बेहद ख़ास बॉन्डिंग है और अक्सर बड़े फैमिली फंक्शन और इंडस्ट्री में होने वाले अन्य गेट टुगेदर में इन्हें साथ-साथ देखा जाता रहा है. बहरहाल, आज हम आपको एक चैट शो से जुड़ा किस्सा बताएंगे जिसमें जया बच्चन पहुंचीं हुई थीं और इस दौरान होस्ट ने ऐश्वर्या राय का जिक्र किया जिसके बाद वेटरन एक्ट्रेस ने अपनी बहू की जमकर तारीफ की थी.</p> <p style="text-align: justify;">जी हां, यह पूरा माजरा साल 2007 का है जब जया बच्चन चर्चित चैट शो ‘कॉफ़ी विथ करण’ के सेट्स पर पहुंची हुई थीं. तब तक ऐश्वर्या राय, बच्चन परिवार की बहू नही बनीं थीं और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से उनकी शादी की तैयारियां ज़ोरों से चल रही थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3fmNYhn" /><br /> <br />चैट शो के दौरान करण जौहर (Karan Johar) ने जया जी से ऐश्वर्या को लेकर कुछ पूछा जिसके जवाब में अपनी होने वाली बहू की तारीफ में उन्होंने कहा, ‘वो बहुत प्यारी है, मुझे वो पसंद है, आप जानते हैं शुरू से ही मैं उसे बेहद पसंद करती हूं. वो खुद भी एक बड़ी स्टार हैं, वो काफी शांत स्वभाव की हैं जो बात को बड़ी ही शांति और धैर्य से सुनती और समझती हैं. उनकी दूसरी सबसे अच्छी बात ये है कि वे परिवार में बहुत अच्छे से घुल मिल गई हैं.मुझे लगता है कि वे काफी स्ट्रांग महिला हैं जिन्हें अपनी डिग्निटी मेंटेन करना आता है’.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3K9mLwE" /><br /> <br />आपको बता दें कि साल 2007 में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी हुई थी. वहीं, साल 2011 में इनके घर बेटी आराध्या (Aaradhya) का जन्म हुआ. बहरहाल, बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्ममेकर मणिरत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म Ponniyin Selvan में नज़र आएंगी. वहीं, अभिषेक बच्चन की झोली में भी कई प्रोजेक्ट हैं जिनमें फिल्म दसवीं (Dasvi) शामिल है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Salman Khan Girlfriends: किसी का हुआ तलाक, कोई बन गई एक बच्चे की मां, ब्रेकअप के बाद कुछ ऐसा है सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड्स का हाल!" href="https://ift.tt/32kQ0fb" target=""><strong>Salman Khan Girlfriends: किसी का हुआ तलाक, कोई बन गई एक बच्चे की मां, ब्रेकअप के बाद कुछ ऐसा है सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड्स का हाल!</strong></a></p>
from bollywood https://ift.tt/3qkRZJu
from bollywood https://ift.tt/3qkRZJu
Tags
Bollywood gupsub






