<p><strong>Salman Khan Viral Video:</strong> बॉलीवुड एक्टर सलमान खान(Salman Khan) दिसंबर में द-बंग: द टूर रिलोडेड के लिए रियाद गए थे. जहां उनके साथ कई सारे सेलेब्स इस टूर का हिस्सा बने थे. इस इवेंट के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. सलमान खान के साथ एक्टर मनीष पॉल(Maniesh Paul) भी गए थे. मनीष ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस टूर का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बैक स्टेज से लेकर इवेंट में मस्ती करने तक की सारी झलक फैंस को दिखाई है.</p> <p>इस इवेंट में सलमान खान के साथ प्रभुदेवा(PrabuDeva), शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty), आयुष शर्मा(Aayush Sharma) और सई मांजरेकर ने परफॉर्म किया था. इसके साथ ही सुनील ग्रोवर भी इस इवेंट का हिस्सा बने थे. मनीष ने सुनील ग्रोवर(Sunil Grover) के स्किट का एक हिस्सा भी अपने वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान खान ब्लश करते नजर आ रहे हैं.</p> <p><strong><a href="https://ift.tt/3K8M9mm Review: दवा ट्रायल का खतरनाक जाल बिछा है यहां, शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी करती हैं इंप्रेस</a></strong></p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/8IUKsIwyMHI" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p><strong>सुनील ग्रोवर बने अमिताभ बच्चन</strong></p> <p>वीडियो में मनीष पॉल अमिताभ बच्चन को बुलाते हैं. जिसके बाद सुनील ग्रोवर बिग बी के लुक में आते हैं और सलमान खान के साथ मस्ती करते हैं. कौन बनेगा करोड़पति के स्टाइल में वह सलमान खान से कहते हैं कि क्या हो जाता है शादी के नाम पर आपको? बया कर लीजिए. जिसके बाद सलमान खान ब्लश करने लगते हैं.</p> <p>वीडियो के आखिरी में मनीष पॉल कहते हैं कि द-बंग टूर बहुत मजेदार रहा. रियाद में लोगों का ढेर सारा प्यार मिला.</p> <p><strong><a href="https://ift.tt/31Vxc5I Raina On Wedding: मोहित रैना ने अदिति के साथ शादी को लेकर किए खुलासे, बताया कैसे हुई थी पहली मुलाकात</a></strong></p> <p>इवेंट में सलमान खान ने मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, मुझसे शादी करोगे और किक के गानों पर परफॉर्म किया था. सलमान खान का परफॉर्मेंस देख फैंस दीवाने हो गए थे. उनके परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.</p> <p>वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों रियलिटी शो बिग बॉस 15 होस्ट करते नजर आ रहे हैं. उनकी फिल्म अंतिम 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ आयुष शर्मा लीड रोल में नजर आए थे. अब इस फिल्म का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी हो गया है.</p>
from bollywood https://ift.tt/3A5WFWY
from bollywood https://ift.tt/3A5WFWY
Tags
Bollywood gupsub






