Shehnaaz Gill Sidharth Shukla: सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर शहनाज गिल ने कही ऐसी बात, सुनकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल!

<p style="text-align: justify;"><strong>Shehnaaz Gill Remembers Sidharth Shukla:</strong> बिग बॉस (Bigg Boss) की पूर्व कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की गुरु मां सिस्टर बीके शिवानी के साथ बातचीत करती नजर आईं. उन्होंने इस बातचीत का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. शहनाज ने इस बातचीत का टाइटल 'रिसेट और रीस्टार्ट' रखा जिसमें दोनों ने निगेटिविटी और किसी को खोने के दर्द के बारे में बात की.</p> <p style="text-align: justify;">शहनाज ने यहां सिद्धार्थ के बारे में बात करते हुए कहा, 'उस आत्मा ने मुझे बहुत नॉलेज दी. पहले मैं लोगों को एनालाइज नहीं कर पाती थी. मैं किसी पर भी विश्वास कर लेती थीं और बहुत मासूम थी लेकिन उस आत्मा ने मुझे जिंदगी में बहुत कुछ सिखाया. भगवान ने मुझे उस आत्मा से मिलवाया और हम दोस्तों की तरह जुड़े रहे ताकि वो मुझे जिंदगी में कुछ सिखाए. उन दो सालों में मैंने काफी कुछ सीखा. अब मैं किसी भी परिस्थिति को आसानी से हैंडल कर सकती हूं. मैं अब काफी मजबूत हो चुकी हैं.'</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3FWaVU1" /></p> <p style="text-align: justify;">शहनाज ने आगे कहा, हमारी जर्नी अभी बाकी है, उनकी (सिद्धार्थ) जर्नी पूरी हो चुकी है. उनके कपड़े चेंज हो चुके हैं लेकिन वो कहीं ना कहीं आ चुके हैं. शक्ल उनकी चेंज हो चुकी है लेकिन वो दोबारा इस रूप में आ चुके हैं. उनका अकाउंट मेरे साथ अभी के लिए बंद हो गया है, शायद फिर कभी कंटिन्यू होगा. &nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">My conversations with <a href="https://twitter.com/bkshivani?ref_src=twsrc%5Etfw">@bkshivani</a> .<br /><br />👇🏻 watch now 👇🏻<a href="https://ift.tt/3FWLPVn> <a href="https://t.co/KVBOvN8F36">pic.twitter.com/KVBOvN8F36</a></p> &mdash; Shehnaaz Gill (@ishehnaaz_gill) <a href="https://twitter.com/ishehnaaz_gill/status/1478361250430029826?ref_src=twsrc%5Etfw">January 4, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">शहनाज आगे बोलीं कि किसी की मौत के बाद रोने से और ज्यादा तकलीफ बढ़ती है और इससे कोई फायदा नहीं होता है. इस पर शिवानी ने कहा, अगर हम दर्द में रहेंगे तो हमारे आसपास के लोग भी नाखुश रहेंगे. वो आत्मा भी अशांत रहेगी जो हमें छोड़कर जा चुकी है. आपको बता दें कि सिद्धार्थ का सितंबर 2021 में आकस्मिक निधन हो गया था जिससे उनके परिवार और फैंस को तगड़ा झटका लगा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धार्थ की 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Shehnaaz Gill Asim Riaz: शहनाज गिल को डांस करता देख असीम रियाज ने कर दिया ऐसा कमेंट, भड़के फैंस ने जमकर सुनाई खरी खोटी!" href="https://ift.tt/3qrgh3n" target="">Shehnaaz Gill Asim Riaz: शहनाज गिल को डांस करता देख असीम रियाज ने कर दिया ऐसा कमेंट, भड़के फैंस ने जमकर सुनाई खरी खोटी!</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Shehnaaz Gill Asim Riaz: ट्वीट पर मचे बवाल के बाद Asim Riaz को देनी पड़ गई सफाई, अब Shehnaaz Gill के लिए लिखी ये बात!" href="https://ift.tt/3ECVu1Q" target="">Shehnaaz Gill Asim Riaz: ट्वीट पर मचे बवाल के बाद Asim Riaz को देनी पड़ गई सफाई, अब Shehnaaz Gill के लिए लिखी ये बात!</a></p>

from bollywood https://ift.tt/3JKDS83

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post