11 साल के बेटे की मां हैं करोड़पति खानदान की ये बहू, इनके यंग लुक के आगे एक्ट्रेसेस भी होंगी फेल

<p style="text-align: justify;">आपने कई ऐसे लोगों को देखा ही होगा जो कि उम्र में तो बड़े होंगे लेकिन उन्हें देख कर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है. अपनी असल उम्र से कम दिखने वालों में यूं तो आपने कई बॉलीवुड सेलेब्स का नाम सुना होगा लेकिन आज हम आपको जिस खूबसूरत हसीना के बारे में बता रहे हैं, वह कोई बॉलीवुड सेलेब्रिटी तो नहीं हैं लेकिन उसकी खूबसूरती के आगे बड़ी बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल हैं.</p> <p style="text-align: justify;">आज हम आपको जिस खूबसूरत हसीना के बारे में बता रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार हैं. दिव्या भले ही उम्र में 30 से भी ऊपर हैं, लेकिन उन्हें देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता. दिव्या खोसला कुमार को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर मल्टीकलर स्ट्राइप्ड मिडी ड्रेस में देखा गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/Zkltc2E" /></p> <p style="text-align: justify;">इस दौरान उनका लुक ऐसा था जिसे देख कोई यह नहीं कह पाएगा कि उनकी उम्र 30 से ज्यादा है. आप देख सकते हैं कि भूषण कुमार की पत्नी आज की यंग गर्ल्स को भी टक्कर देती है. दिव्या के इस अंदाज को देखने के बाद लोगों की नजरें दिव्या पर ही टिकी रह गई हैं. लोग उन पर से अपनी नजरों को हटा ही नहीं पा रहे हैं. दिव्या ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में आई तेलुगु फिल्म 'लव टुडे' से की थी. इस फिल्म में दिव्या अक्षय कुमार के अपोजिट उनकी पत्नी श्वेता के किरदार में थीं. हालांकि यह फिल्म उतनी ज्यादा कामयाब नहीं रही.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं अगले ही साल यानी 2005 में उन्होंने गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार से शादी कर ली और फिल्मों से दूर हो गईं. शादी के 6 साल बाद दिव्या ने एक बेटे को जन्म दिया. मालूम हो कि, इसके बाद दिव्या ने कई म्यूजिक वीडियोज और एड डायरेक्ट किए हैं. लगभग 20 म्यूजिक वीडियोज डायरेक्ट करने के बाद साल 2014 में दिव्या ने फिल्म &lsquo;यारियां&rsquo; के साथ डायरेक्टोरियल डेब्यू किया. उसके बाद साल 2016 में सनम रे डायरेक्ट की. उन्होंने रणबीर कपूर की &lsquo;रॉय&rsquo; प्रोड्यूस की थी. यही नहीं वह 'खानदानी शफाखाना', 'बाटला हाउस', 'मरजावां' भी प्रोड्यूस कर चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/when-prakash-kaur-defended-dharmendra-second-marriage-with-hema-malini-2076523">जब धर्मेंद्र की दूसरी शादी पर बोली थीं पहली पत्नी प्रकाश कौर, उनकी जगह कोई और होता तो वो...</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/alia-bhatt-hollywood-debut-with-wonder-woman-gal-gadot-in-heart-of-stone-2076525">बॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद हॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं आलिया भट्ट, वंडन वुमन के साथ करेंगी काम</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/2IH9cFo

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post