48 साल की मलाइका अरोड़ा ने स्ट्रेच मार्क्स को लेकर ट्रोल करने वालों को सुनाई खरी-खरी, कही ये बात!

<p style="text-align: justify;">48 साल की मलाइका अरोड़ा को अपनी ग्लैमरस छवि के लिए जाना जाता है. शादी के 19 साल बाद अरबाज़ खान से तलाक लेने और अर्जुन कपूर को डेट करने तक मलाइका अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. आज के आर्टिकल में हम मलाइका की ही बात करेंगे और बताएंगे कि अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहने वालीं मलाइका ने कैसे हेट कमेंट्स करने वालों को करारा जवाब दिया है. असल में मलाइका को अक्सर उनके और अर्जुन कपूर के बीच के एज डिफ़रेंस से लेकर स्ट्रेच मार्क्स तक के लिए ट्रोल किया जाता रहा है.&nbsp;<br />&nbsp;<br />हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मलाइका ने कहा है कि, &lsquo;मुझे इस बात से कोई दिक्कत नहीं है कि लोग मुझे सेक्सी कहकर बुलाते हैं और ना ही मुझे मेरे स्ट्रेच मार्क्स को लेकर कोई इनसिक्योरिटी है&rsquo;. मलाइका ने आगे कहा है कि, &lsquo;लोग मुझे बोरिंग व्यक्ति कहें इससे अच्छा होगा कि वे मुझे सेक्सी कहकर ही बुलाएं&rsquo;.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/OmHDyG6" /></p> <p style="text-align: justify;">मलाइका &nbsp;के अनुसार, उन्हें इनसिक्योरिटी से डील करना बहुत अच्छे से आता है. मलाइका ने इस इंटरव्यू में यह भी कहा कि, &lsquo;यदि लोग मुझे मेरे स्ट्रेच मार्क्स के चलते ट्रोल करते हैं तो करने दीजिए क्योंकि ऐसे लोग असल लाइफ में खुद किसी बहुत बड़ी इनसिक्योरिटी से जूझ रहे हैं&rsquo;.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/JHdATZy" /><br />&nbsp;<br />मलाइका के अनुसार, &lsquo;हर ग्रे होते बाल के साथ मुझे और ज्यादा समझ, स्थिरता, प्यार और ख़ुशी का अनुभव हो रहा है. ग्रे होते बालों का मतलब है कि आने वाला हर साल और भी बड़ा और अच्छा होता जाएगा&rsquo;. आपको बता दें कि मलाइका और अरबाज़ का एक बेटा अरहान खान भी है जो इनदिनों विदेश में रखकर अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर रहा है.</p> <p><a title="43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!" href="https://ift.tt/jft089g" target="">43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!</a></p> <p><a title="सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं" href="https://ift.tt/VLOvBji" target="">सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं</a>&nbsp;</p> <p>&nbsp;</p>

from bollywood https://ift.tt/mW8HbYI

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post