जब शिल्पा शिंदे ने अंगूरी भाभी बनने पर शुभांगी अत्रे को कह दिया था ‘कॉपी कैट’, एक्ट्रेस ने दिया था ऐसा रिएक्शन

<p style="text-align: justify;">कॉमेडी टीवी सीरियल &lsquo;भाबी जी घर पर हैं&rsquo; साल 2015 से प्रसारित हो रहा है. इतने सालों में इस टीवी सीरियल ने ना सिर्फ दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया है बल्कि कई उतार चढ़ाव भी देखे हैं. आज हम इस टीवी सीरियल से जुड़ी एक ऐसी ही कंट्रोवर्सी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसने एक समय खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. असल में इस सीरियल में अंगूरी भाभी का किरदार पहले शिल्पा शिंदे निभाया करती हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि शिल्पा की दमदार एक्टिंग की बदौलत उनका किरदार घर-घर में फेमस हो गया था.</p> <p style="text-align: justify;">इस बीच शिल्पा ने सीरियल के मेकर्स से ज्यादा फीस की डिमांड कर डाली, कहते हैं इस बात को लेकर मेकर्स और शिल्पा के बीच झगड़ा हुआ था. नतीजतन, शिल्पा ने 2016 में यह सीरियल छोड़ दिया, शिल्पा के जाने के बाद सीरियल के मेकर्स शुभांगी अत्रे को ले आए थे. हालांकि, ख़बरों की मानें तो एक इंटरव्यू में शुभांगी अत्रे पर सीधा हमला बोलते हुए शिल्पा शिंदे ने उन्हें &lsquo;कॉपी कैट&rsquo; कह दिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/q8Zuab9" /></p> <p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिल्पा शिंदे ने कहा था कि अंगूरी भाभी जैसे कपड़े पहन लेने से कोई अंगूरी भाभी नहीं बन जाता. बहरहाल, शुभांगी अत्रे ने भी एक बार किसी इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे का जिक्र किया था. शुभांगी ने बताया था कि उनकी और शिल्पा की कभी मुलाकात नहीं हुई है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/PaFQNMR" /><br />&nbsp;<br />यही नहीं, शुभांगी ने यह भी कहा था कि वे और शिल्पा भले ही कभी मिले नहीं हैं लेकिन उनके बीच कोई दुश्मनी भी नहीं है. शुभांगी ने बड़ी ही बेबाकी से कहा था कि अंगूरी भाभी के किरदार को भले ही शिल्पा शिंदे ने पॉपुलर बनाया था लेकिन वे अपने अंदाज़ में इस किरदार को आगे लेकर गई हैं. आपको बता दें कि &lsquo;भाबी जी घर पर हैं&rsquo; ने हाल ही में अपने 1700 एपिसोड्स पूरे किए हैं.</p> <p><a title="43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!" href="https://ift.tt/EB1rLvx" target="">43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!</a></p> <p><a title="सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं" href="https://ift.tt/d8cwOM5" target="">सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं</a>&nbsp;</p>

from bollywood https://ift.tt/X2zcyqW

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post