जब मलाइका अरोड़ा की ट्रोलिंग से परेशान हो गए थे पेरेंट्स, कहा था- बेटा लोग तुम्हारे बारे में...

<p style="text-align: justify;">एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रह चुकी हैं. शादी के 19 साल बाद अरबाज़ खान से तलाक लेने और फिर एक्टर अर्जुन कपूर को डेट करने तक ऐसा बहुत कुछ है जिसके चलते मलाइका अरोड़ा सुर्ख़ियों में रह चुकी हैं. आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है. हालांकि, एक्ट्रेस की मानें तो वे अब ट्रोलिंग पर ध्यान ही नहीं देती और इससे वे उस नेगेटिविटी से बची रहती हैं जो ट्रोलर्स द्वारा फ़ैलाई जा रही है लेकिन, इस ट्रोलिंग के चलते मलाइका के पेरेंट्स एक बार ज़रूर बेहद परेशान हो चुके हैं.&nbsp;<br />&nbsp;<br />हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मलाइका कहती हैं, &lsquo;मेरे पेरेंट्स मुझे लेकर हो रही ट्रोलिंग से काफी परेशान हो गए थे, एक दिन उन्होंने मुझसे कहा कि बेटा लोग तुम्हारे बारे में यह सब कह रहे हैं&rsquo;.<br /><img src="https://ift.tt/PLkvJtX" /></p> <p style="text-align: justify;">मलाइका के अनुसार, &lsquo;इस घटना के बाद मैं अपने पेरेंट्स के साथ बैठी और उनसे कहा कि सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स द्वारा लिखी गई यह सब बातें बेकार हैं इन पर ध्यान नहीं दीजिए&rsquo;. मलाइका बताती हैं कि इसके बाद से उनके पेरेंट्स ने दोबारा इस विषय पर उनसे फिर कभी बात नहीं की.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3iIkNbl" /><br />&nbsp;<br />वहीं, सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग पर बात करते हुए एक बार अर्जुन कपूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. अर्जुन कपूर ने कहा था कि, &lsquo;90% ट्रोलिंग को तो हम लोग देखते तक नहीं, यह सब बेकार की बातें हैं, मेरे काम की बात को छोड़ बाकी सबकुछ सिर्फ एक शोरशराबा है&rsquo;. आपको बता दें कि अर्जुन कपूर और मलाइका को इनके बीच के एज गैप के चलते ट्रोल किया जाता है. मलाइका और अर्जुन के बीच 12 साल का बड़ा एज गैप है.</p> <p><a title="दूसरे एक्टर के साथ रोमांटिक केमिस्ट्री देख खड़े हुए फैन्स के कान, विक्की कौशल से बोले-भाई देख क्या हो रहा है?" href="https://ift.tt/wIfrYVi" target="">दूसरे एक्टर के साथ रोमांटिक केमिस्ट्री देख खड़े हुए फैन्स के कान,&nbsp;</a><a title="विक्की कौशल" href="https://ift.tt/koXZG97" data-type="interlinkingkeywords">विक्की कौशल</a><a title="दूसरे एक्टर के साथ रोमांटिक केमिस्ट्री देख खड़े हुए फैन्स के कान, विक्की कौशल से बोले-भाई देख क्या हो रहा है?" href="https://ift.tt/wIfrYVi" target="">&nbsp;से बोले-भाई देख क्या हो रहा है?</a></p> <p><a title="बिजली गर्ल' पलक तिवारी ने रेड बिकिनी में गिराईं बिजलियां, पूल में दिए सेंशुअस पोज़" href="https://ift.tt/nPhyprt" target="">'बिजली गर्ल' पलक तिवारी ने रेड बिकिनी में गिराईं बिजलियां, पूल में दिए सेंशुअस पोज़</a></p>

from bollywood https://ift.tt/BfsyRDa

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post