भाबी जी घर पर हैं: अंगूरी भाभी के रोल के लिए ‘हां’ कहने से पहले शुभांगी अत्रे को पति ने कही थी ये बात, दी थी एक सलाह

<p style="text-align: justify;">कॉमेडी टीवी सीरियल &lsquo;भाबी जी घर पर हैं&rsquo; दर्शकों को एक लंबे समय से हंसा रहा है. हालांकि, एक बड़ी कंट्रोवर्सी में भी इस टीवी सीरियल का नाम आ चुका है. असल में इस टीवी सीरियल की शुरुआत में &lsquo;अंगूरी भाभी&rsquo; का किरदार एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे निभाया करती थीं. अंगूरी भाभी का किरदार और उनका डायलॉग &lsquo;सही पकड़े हैं&rsquo; दर्शकों के बीच काफी फेमस हो चुका था.</p> <p style="text-align: justify;">ख़बरों की मानें तो अपनी बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए शिल्पा शिंदे ने सीरियल के मेकर्स से फीस बढ़ाने की डिमांड कर डाली, जिसे मेकर्स ने खारिज कर दिया. इस बात पर शिल्पा और मेकर्स के बीच ठन गई और एक्ट्रेस ने यह शो छोड़ दिया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/A9ZGPpd" /><br />&nbsp;<br />इसके बाद साल 2016 में सीरियल के मेकर्स शुभांगी अत्रे को अंगूरी भाभी के किरदार में ले आए थे. एक बार किसी इंटरव्यू में शुभांगी अत्रे से पूछा गया था कि क्या कभी आपके पति ने अंगूरी भाभी का किरदार निभाने से आपको कभी रोका? इस सवाल के जवाब में शुभांगी ने कहा था, &lsquo;उन्होंने कहा था कि मुझे कोई नया रोल या सीरियल चुनना चाहिए लेकिन मुझे लगा कि अंगूरी भाभी का किरदार ही मेरे लिए सही रहेगा इसलिए मैने इसे ही चुना&rsquo;. शुभांगी के अनुसार, उनके पास उस वक्त कुल तीन टीवी सीरियल्स का ऑफर था.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/iNtTmz3" /><br />&nbsp;<br />बहरहाल, शुभांगी ने इस इंटरव्यू में पिछली अंगूरी भाभी रहीं शिल्पा शिंदे के बारे में भी बात की थी. शुभांगी ने कहा था कि, &lsquo;हम मिले नहीं हैं लेकिन हमारे बीच दुश्मनी जैसा कुछ नहीं है, मैं ज़रूर शिल्पा से मिलना चाहूंगी. शिल्पा ने अंगूरी भाभी के किरदार को निभाया था और मैं इसे अपने अंदाज़ में आगे लेकर गई हूं&rsquo;. आपको बता दें कि हाल ही में &lsquo;भाबी जी घर पर हैं&rsquo; ने अपने 1700 एपिसोड्स पूरे किए हैं.</p> <p><a title="43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!" href="https://ift.tt/dF2wKDo" target="">43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!</a></p> <p><a title="सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं" href="https://ift.tt/jDGhBr9" target="">सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं</a></p>

from bollywood https://ift.tt/gtjsTUw

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post