<p dir="ltr" style="text-align: justify;">कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ साल 2015 से प्रसारित हो रहा है और आज भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. इस कॉमेडी टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक कहानियां और कई मजेदार किरदार दिखाई देते हैं. ऐसे ही एक किरदार के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. यह किरदार है ‘टीकारम’ का है जिसे वैभव माथुर ने निभाया है. आपको बता दें कि टीवी सीरियल में टीका-मलखान की जोड़ी नज़र आती है, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. बहरहाल, आज घर-घर में फेमस हो चुके वैभव माथुर ने यहां तक पहुंचे के लिए काफी स्ट्रगल की है. </p> <p dir="ltr" style="text-align: justify;">एक बार किसी इंटरव्यू में टीकाराम बने वैभव माथुर ने कहा था कि वे स्ट्रगल के दिनों में पैदल ही ऑडिशन देने के लिए जाया करते थे और कई कई किलोमीटर पैदल चला करते थे. वैभव बताते हैं कि तब उनके पास बिसलेरी का पानी पीने लायक पैसे नहीं होते थे, ऐसे में जब उन्हें प्यास लगती जो जहां भी आसपास कोई चाय वाले का ठेला मिलता उसी से मांगकर पानी पी लिया करते थे.</p> <p dir="ltr" style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/4msztUT" /></p> <p dir="ltr" style="text-align: justify;">वैभव को काम कैसे मिला इसके बारे में भी उन्होंने एक ज़बरदस्त किस्सा सुनाया है. वैभव के अनुसार, एक बार वे कहीं ऑडिशन देने के लिए गए थे यहां उनसे हर ऑडिशन की ही तरह ढेर सारे फोटो ले लिए गए.</p> <p dir="ltr" style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/dSAzyjs" /></p> <p dir="ltr" style="text-align: justify;">वैभव बताते हैं कि इस ऑडिशन के बाद वे नीचे उतरे ही थे कि उनके पास कॉल आया और उन्हें वापस बुलाया गया. यहां कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे पूछा कि क्या आपने थियेटर किया है ? वैभव के अनुसार, उन्होंने हां में जवाब दिया और एक कुछ परफॉर्म करके दिखाया. हालांकि, थियेटर की प्रैक्टिस होने के चलते यह परफॉरमेंस काफी लाउड हो गया था जिसे बाद में वैभव ने सॉफ्ट अंदाज़ में करके दिखाया और इस तरह उन्हें एक सीरियल में काम करने का मौक़ा मिल गया था.</p> <p><a title="43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!" href="https://ift.tt/5KW2gqN" target="">43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!</a></p> <p><a title="सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं" href="https://ift.tt/jP645Io" target="">सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं</a> </p>
from bollywood https://ift.tt/MVlbpFR
from bollywood https://ift.tt/MVlbpFR
Tags
Bollywood gupsub






