<p style="text-align: justify;">रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की वेडिंग डेट को लेकर सस्पेंस बरकरार है. दोनों के 17 अप्रैल को मुंबई में सात फेरे लेने की खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि दोनों रणबीर के पुश्तैनी घर आरके हाउस में शादी करेंगे. इस हाउस का इतिहास 76 साल पुराना है. 1946 में राज कपूर ने इस घर को ख़रीदा था. वह इसमें पत्नी कृष्णा राज कपूर और बेटों रणधीर, ऋषि, राजीव और बेटी रीमा के साथ रहा करते थे.</p> <p style="text-align: justify;">मुंबई में इस घर की लोकेशन आरके स्टूडियो के बिलकुल पीछे है और पहले इसे आरके कॉटेज कहा जाता था. 1980 में ऋषि-नीतू की शादी के बाद इसका नाम बदलकर कृष्णा राज बंगलो कर दिया गया था. 3000 स्क्वायर फ़ीट में फैले इस घर में कपूर खानदान की कई बड़ी शादियां संपन्न हुई हैं. रणबीर कपूर के पेरेंट्स ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी भी 42 साल पहले इसी घर में हुई थी.<br /><img src="https://ift.tt/EyUZcJV" /></p> <p style="text-align: justify;">ऋषि-नीतू के अलावा रणधीर कपूर और बबीता की शादी भी इसी घर में हुई थी. इसके अलावा रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी और करिश्मा कपूर की शादी भी आरके हाउस में धूमधाम से की गई थी. 2005 के आसपास ऋषि कपूर ने आरके हाउस को बेचने की कवायद शुरू की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/h1xITYM" /></p> <p style="text-align: justify;">इस बंगले की कीमत उन्हें 30 करोड़ रुपये मिल रही थी लेकिन कृष्णा राज कपूर ने इसक विरोध किया और बंगला नहीं बिक सका. अब इस बंगले को तोड़कर दोबारा नए सिरे से बनाया जा रहा है. इस 15 मंजिला इमारत में 45 कारों की पार्किंग की जगह भी होगी.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/saira-banu-receives-a-letter-from-a-well-wisher-after-dilip-kumar-death-2101054">दिलीप कुमार के निधन के बाद सायरा बानो के फैंस को हुई उनकी चिंता, शुभचिंतक ने लिखा लेटर</a></strong></p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/sunil-grover-share-hilarious-video-of-a-man-who-dance-on-sapna-choudhary-song-teri-aankhya-ka-yo-kajal-2101044">तेरी आंख्या का यो काजल गाने पर नहीं देखा होगा ऐसा डांस, सपना चौधरी भी दबा लेंगीं दांतों तले उंगलियां!</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p>
from bollywood https://ift.tt/drf60qS
from bollywood https://ift.tt/drf60qS
Tags
Bollywood gupsub