<p style="text-align: justify;">बात आज एक्ट्रेस अर्चना जोगलेकर की जो ना सिर्फ हिंदी बल्कि मराठी और उड़िया सिनेमा का भी बड़ा नाम रह चुकी हैं. अर्चना जोगलेकर को ना सिर्फ उनकी एक्टिंग बल्कि गजब की डांसिंग स्किल्स के लिए भी जाना जाता है. अर्चना एक वेलट्रेंड और प्रोफेशनल क्लासिकल डांसर हैं और उन्हें डांस की ट्रेनिंग अपनी मां आशा जोगलेकर से मिली है जो खुद भी एक प्रोफेशनल कत्थक डांसर हैं और मुंबई में अपना डांसिंग स्कूल भी चलाती हैं. आपको बता दें कि आशा ने डांसिंग स्कूल का नाम बेटी के नाम पर अर्चना नृत्यालय रखा है.<br /> <br />बहरहाल, अब बात अर्चना जोगलेकर की करते हैं तो एक्ट्रेस को टीवी सीरियल किस्सा शांति का, फूलवती और कर्मवीर जैसे टीवी सीरियल्स में निभाए गए रोल्स के चलते घर-घर में पहचान मिली थी. अर्चना की लाइफ में एक पल ऐसा भी आया था जिसे वे कभी याद नहीं करना चाहेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 1997 में एक उड़िया फिल्म की शूटिंग के दौरान एक व्यक्ति ने उनके साथ बदसलूकी करने की कोशिश की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/yQBWqhK" width="730" height="540" /></p> <p style="text-align: justify;">बताया जाता है कि यह शख्स बाद में पकड़ा गया था और इसे 18 महीने जेल की सज़ा भी सुनाई गई थी. आपको बता दें कि अर्चना जोगलेकर ने अपने करियर के पीक पर शादी कर ली थी. 1999 में शादी के बाद अर्चना अमेरिका के न्यूजर्सी शहर में शिफ्ट हो गई थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/MbY9qxI" width="730" height="540" /></p> <p style="text-align: justify;">ख़बरों की मानें तो अर्चना यहां अपना एक डांस स्कूल चलाती हैं और बच्चों को क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग देती हैं. अर्चना ने शादी से जुड़े सवाल पर एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘मुझे वो व्यक्ति मिल गया था जिसने मेरे पैशन को सपोर्ट किया था. डांस मेरे लिए ऑक्सीजन की तरह है’.</p> <p><a title="जब बेहद बुरे हाल में थे 'विभूति नारायण', जेब में फूटी कौड़ी नहीं बची थी लेकिन अब एक एपिसोड की लेते हैं मोटी रकम!" href="https://ift.tt/52rLvJ4" target="">जब बेहद बुरे हाल में थे 'विभूति नारायण', जेब में फूटी कौड़ी नहीं बची थी लेकिन अब एक एपिसोड की लेते हैं मोटी रकम!</a></p> <p><a title="डिजाइनर ने लहंगा देने से कर दिया था इंकार तो मां की साड़ी पहन यामी गौतम ने लिए सात फेरे, खूब बटोरी थीं सुर्खियां" href="https://ift.tt/NZMspzy" target="">डिजाइनर ने लहंगा देने से कर दिया था इंकार तो मां की साड़ी पहन यामी गौतम ने लिए सात फेरे, खूब बटोरी थीं सुर्खियां</a></p>
from bollywood https://ift.tt/FpSXy3I
from bollywood https://ift.tt/FpSXy3I
Tags
Bollywood gupsub