<p style="text-align: justify;">रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ही चारों तरफ इन दिनों चर्चा हो रही है. हर कोई बस यही जानने के लिए बेताब है कि आखिर ये पॉवर कपल शादी के बंधन में कब बंधने वाला है, साथ ही इनकी शादी की तस्वीरें कब सामने आएंगी. अब इस पूरे मामले पर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने भले ही खुलकर बात नहीं की हो, लेकिन उन्होंने आलिया भट्ट को लेकर हाल ही में जरूर बात की है. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा है कि वो चाहती हैं कि आलिया संग उनका बॉन्ड ऐसा ही हो, जैसा उनका और उनकी सास का था. इतना ही नहीं बल्कि नीतू सिंह ने आलिया की खूब तारीफ भी की, इतना ही नहीं बल्कि वो चाहती हैं कि आलिया जल्द से कपूर परिवार की बहू बनें.</p> <p style="text-align: justify;">हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए नीतू सिंह ने बताया कि उनकी सास से उनका काफी अच्छा बॉन्ड था. वो उनके लिए उनकी दोस्त जैसी थीं, और ऋषि कपूर से भी ज्यादा उनकी सास उन्हें प्यार करती थीं. ऐसे में नीतू चाहती हैं कि उनका भी आलिया के संग ऐसा ही रिश्ता हो. नीतू ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मैं उम्मीद करती हूं जब आलिया और रणबीर की शादी हो तो मेरी बहू के संग मेरा वैसा ही रिश्ता हो, जैसा मेरा मेरी सास के संग था.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/6XQILWF" /></p> <p style="text-align: justify;">नीतू सिंह ने अपनी सास के संग बॉन्ड के बारे में बात करते हुए कहा कि वो मेरी सास ही नहीं दोस्त भी थीं, हम दोनों एक दूसरे से सारी बातें शेयर किया करते थे. इतना ही नहीं नीतू कपूर ने बताया कि वो अपने पति की बुराई भी अपने सास से किया करती थीं. नीतू ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा कि मैं बहुत ही ओपन थी, ऐसे में चाहती हूं कि आलिया के संग मेरा भी रिश्ता वैसा ही हो. वैसे भी आलिया बहुत ही ज्यादा अच्छी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="41 की उम्र में अपने से 10 साल बड़े एक्टर की मां का रोल निभा रही हैं अम्माजी, करियर को लेकर कही ये बात!" href="https://ift.tt/z9rZaRu" target="">41 की उम्र में अपने से 10 साल बड़े एक्टर की मां का रोल निभा रही हैं अम्माजी, करियर को लेकर कही ये बात!</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-<a title=" शादी के बाद जब विनोद मेहरा के साथ पहली बार ससुराल गई थीं रेखा, सास ने उठा लिया था चौंकाने वाला कदम!" href="https://ift.tt/uQ9ZysD" target=""> शादी के बाद जब विनोद मेहरा के साथ पहली बार ससुराल गई थीं रेखा, सास ने उठा लिया था चौंकाने वाला कदम!</a></strong></p>
from bollywood https://ift.tt/RoSF9c0
from bollywood https://ift.tt/RoSF9c0
Tags
Bollywood gupsub