Sidhu Moosewala Funeral : सिद्धू मूसेवाला की याद में परिवार वाले आज करेंगे ये काम, जानकर आप भी हो जाएंगे भावुक

<p style="text-align: justify;"><strong>Sidhu Moosewala Funeral :</strong> गैंगस्टरों की गोली से मारे गए सिद्धू मूसेवाला का नया गाना 'द लास्ट राइड' मंगलवार को पंजाब के मानसा जिले स्थित उनके पैतृक गांव मूसा में बजाया जाएगा. &nbsp;सिद्धू के परिवार ने यह जानकारी दी है. मूसेवाला का गाना 'द लास्ट राइड' कथित तौर पर रैपर तुपैक शकूर को श्रद्धांजलि थी, जिनकी 1996 में 25 साल की उम्र में उनकी कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.</p> <p style="text-align: justify;">सोमवार को पिता की सहमति लेने में काफी देर होने के बाद मानसा के सिविल अस्पताल में पटियाला और फरीदकोट मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों की पांच सदस्यीय फोरेंसिक टीम ने मूसेवाला के शव का पोस्टमॉर्टम किय गया. आज उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि गायक से नेता बने मूसावाला के रोते हुए माता-पिता ने अपने इकलौते बच्चे के पोस्टमॉर्टम के लिए सहमति तब दी, जब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हत्या की जांच के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश के तहत एक न्यायिक आयोग गठित करने की घोषणा की.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">पोस्टमार्टम में डॉक्टरों ने पाया कि सिद्धू मूसेवाला को 19 इंजरी हुई हैं. वहीं उनके शरीर में एक बुलेट भी पाया गया है. पोस्टमॉर्टम से पता चला की मूसेवाला के बाजू और जांघों पर जख्म हैं. डॉक्टरों ने शुरुआती जांच में बताया कि ज्यादा इंजरी इंटरनल बिल्डिंग के चलते हुई है और यही उनके मौत का कारण भी हो सकता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि मूसेवाला (28) का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है. रविवार को मानसा जिले में वाहन चलाते समय उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के तुरंत बाद मूसेवाला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मूसेवाला की हत्या &nbsp;की जिम्मेदारी कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्ड बराड़ ने ली है, वहीं हत्या में शामिल होने के संदेह में पुलिस ने देहरादून से 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है.&nbsp;<br /><br /><a href="https://ift.tt/XvBeGz4 Moose Wala Last Rites LIVE UPDATES : सिद्धू मूसेवाला का शव लेकर हॉस्पिटल से निकला परिवार, जानें आज कहां और कितने बजे होगा अंतिम संस्कार</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/j0qQp4V

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post