<p style="text-align: justify;"><strong>Aamir Khan First Heartbreak:</strong> बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और अब फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बुधवार को आमिर खान ने अपना गाना फिर ना ऐसी रात आएगी लॉन्च किया था. जहां उन्होंने अपने पहले प्यार के बारे में बात की और अपने दिल टूटने के बारे में बताया. इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) लीड रोल में नजर आने वाली हैं. गाने के लॉन्च के दौरान आमिर ने लाइव किया. जहां उन्होंने बताया कि उनका पहला कोई और नहीं बल्कि उनकी खास दोस्त थी.</p> <p style="text-align: justify;">फिर ना ऐसी रात आएगी गाना इमोशन्स से भरा हुआ है. ये गाना हाल ही में रिलीज हुआ है. आमिर ने अपने पहले हार्टब्रेक के बारे में कहा- ये उस समय की बात है जब मैं टेनिस खेलता था वह भी मेरे साथ उसी क्लब में थी. एक दिन मुझे पता लगा कि वह अपनी फैमिली के साथ दूसरे देश जा रही हैं. मेरा दिल टूट गया था और अजीब बात ये थी कि उसे इस बारे में पता भी नहीं था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बन गए टेनिस प्लेयर</strong><br />आमिर ने आगे कहा कि बस एक ही चीज अच्छी हुई कि मैं बहुत अच्छा टेनिस प्लेयर बन गया. कुछ सालों बाद मैं स्टेट लेवल चैंपियनशिप में टेनिस खेला और स्टेट लेवल चैंपियन बन गया.</p> <p style="text-align: justify;">आमिर खान की लव लाइफ की बात करें तो उन्होंने दो बार शादी की है. उन्होंने रीना दत्ता के साथ पहली शादी 1986 में की थी. मगर कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए. रीना और आमिर के दो बच्चे ईरा और जुनैद है. रीना के बाद आमिक ने फिल्ममेकर किरण राव से शादी की. दोनों का एक बेटा आजाद राव खान है. आमिर और किरण का रिश्ता भी चल नहीं पाया और दोनों अब अलग हो चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;">आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की बात करें तो ये हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में आमिर और करीना के साथ मोना सिंह और नागा चैतन्य भी नजर आएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://ift.tt/YCmZ8Iw Sultanpuri: जब दो साल के लिए जेल गए मजरूह सुल्तानपुरी तो घर में पड़ गए खाने के लाले, राज कपूर ने की थी मदद</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/IR3stSX Puri: जब छुट्टी ना मिलने पर ओम पुरी ने छोड़ दी थी नौकरी, बॉस से कहा था- अपनी नौकरी रख लें और मेरा हिसाब कर दें</strong></a></p>
from bollywood https://ift.tt/CaH1ngd
from bollywood https://ift.tt/CaH1ngd
Tags
Bollywood gupsub