<p style="text-align: justify;"><strong>KK Love Story:</strong> पॉपुलर सिंगर केके (KK) अब हमारे बीच नहीं हैं. 53 साल के केके का हार्टअटैक से निधन हो गया है. केके, कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने गए थे. ख़बरों की मानें तो कॉन्सर्ट पूरा कर जब सिंगर होटल आए तो यहां उनकी तबियत बिगड़ गई. आनन-फानन में सिंगर को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. केके के निधन की खबर सुनकर ना सिर्फ ग्लैमर वर्ल्ड बल्कि सिंगर के फैन्स को भी गहरा सदमा लगा है. केके अपने पीछे वाइफ ज्योति लक्ष्मी कृष्णा और दो बच्चों को छोड़ गए हैं. आज हम आपको केके की लव लाइफ से जुड़ा एक यादगार किस्सा सुनाने जा रहे हैं. <br /> <br />यह किस्सा खुद केके ने एक इंटरव्यू के दौरान सुनाया था. असल में केके की शादी उनके बचपन के प्यार ज्योति से हुई है. हालांकि, शादी करना इतना आसान भी नहीं था. सिंगर के अनुसार, जब ज्योति से उनकी शादी की बात चल रही थी तब वे बेरोजगार थे.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/pDe2WXk" /></p> <p style="text-align: justify;">ऐसे में ज्योति के पेरेंट्स ने केके से कहा था कि शादी करने के लिए उनके पास जॉब होना ज़रूरी है. सिंगर के अनुसार, ज्योति से शादी करने के लिए उन्होंने सेल्समैन की जॉब करना शुरू कर दिया था. यह जॉब केके ने तीन महीने तक की थी. वहीं, साल 1991 में केके ने अपना पहला एल्बम ‘पल’ रिलीज किया था. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/vaIZG9r" /><br /> <br />आपको बता दें कि बॉलीवुड में केके की एंट्री ‘तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही’ सॉन्ग से हुई थी जो कि फिल्म हम दिल दे चुके सनम में सलमान खान पर फिल्माया गया था. वहीं, सिंगर को साल 2004 में ‘तू आशिकी है…’ सॉन्ग के लिए नेशनल अवार्ड भी मिला था. उन्होंने ओम शांति ओम, जन्नत समेत कई फिल्मों में हिट गाने गाए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="KK Death: केके से पहले हार्ट अटैक से गई इन सेलेब्स की जान, एक एक्टर की उम्र केवल 40 साल थी" href="https://ift.tt/enW6vSG" target="">KK Death: केके से पहले हार्ट अटैक से गई इन सेलेब्स की जान, एक एक्टर की उम्र केवल 40 साल थी</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="KK से लेकर लता मंगेशकर तक, 2022 में इतने सिंगर्स छोड़ गए दुनिया, म्यूजिक इंडस्ट्री को लगा जोर का झटका" href="https://ift.tt/8LJbfBn" target="">KK से लेकर लता मंगेशकर तक, 2022 में इतने सिंगर्स छोड़ गए दुनिया, म्यूजिक इंडस्ट्री को लगा जोर का झटका</a></p>
from bollywood https://ift.tt/lBJNX1L
from bollywood https://ift.tt/lBJNX1L
Tags
Bollywood gupsub