Rajinikanth: जब फिल्म पिटने पर रजनीकांत ने लौटा दिए थे डिस्ट्रीब्यूटरों के पैसे, अक्षय कुमार ने किया था खुलासा

<div id="myTabContent" class="tab-content"> <div id="plagirism" class="tab-pane fade show active" role="tabpanel"> <div id="result-text" class=" text-justify"><strong>Rajinikanth Stardom:</strong> सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्मों की पूरी दुनिया दीवानी है.अपने यूनीक स्टाइल और एक्टिंग से रजनी दर्शकों के दिलों में राज करते आ रहे हैं. रजनीकांत के साथ काम कर चुके एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने खुद को रजनीकांत की एक्टिंग का मुरीद बताया था. अभिनेता से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए अक्षय ने बताया कि कैसे अपनी फिल्म के फ्लॉप होने पर रजनीकांत ने डिस्टीब्यूटर्स को उनके पैसे वापस कर दिए थे.</div> <div class=" text-justify">&nbsp;</div> <div class=" text-justify">2018 में, 2.0 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार कहा था, "रजनी सर एक सुपरस्टार नहीं हैं, बल्कि वह एक पूरी गैलेक्सी हैं. इंडस्ट्री में अगर किसी के पास स्वैग है, चाहे सिगरेट जलाना हो या स्टाइल से कोट पहनना हो, यह जलवा सिर्फ रजनी सर के पास है. ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो इनका स्टाइल कॉपी नहीं करना चाहता". उनकी फिल्म बाबा आई थी और वह कुछ खास नहीं चली थी तो उन्होंने डिस्ट्रीब्यूटर्स को बुलाकर उनके पैसे लौटा दिए थे. यह सुपरस्टार होने का सबसे बड़ा सबूत है".</div> <div class=" text-justify"><br /><br /><img src="https://ift.tt/10KiIXZ" /></div> <div class=" text-justify">&nbsp;</div> <div class=" text-justify">रजनीकांत की फिल्म बाबा 2002 में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्माण रजनीकांत के बैनर लोटस इंटरनेशनल द्वारा किया गया था जिसे सुरेश कृष्ण ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा मनीषा कोइराला, सुजाता, आशीष विद्यार्थी, विजयकुमार जैसे कई सितारों ने काम किया था.इस फिल्म को रजनीकांत के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक माना जाता है. रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म को वितरकों ने ₹17 करोड़ में खरीदा था, लेकिन उन्हें केवल ₹3 करोड़ का ही मुनाफा हुआ था.</div> <div class=" text-justify"><br /><br /><img src="https://ift.tt/QUtM4Xj" /></div> <div class=" text-justify">&nbsp;</div> <div class=" text-justify">1975 में हुई थी करियर की शुरुआत रजनीकांत ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1975 में दिवंगत के बालचंदर के निर्देशन में बनी तमिल फिल्म अपूर्व रागंगल से की थी. 1983 में, उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और हेमा मालिनी (Hema Malini) के साथ फिल्म अंधा कानून से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. रजनीकांत तमिल फिल्म अन्नाथे में नजर आए थे.</div> <div class=" text-justify"> <p><a title="Smita Patil: जब स्मिता पाटिल ने लेटकर मेकअप करवाने की पकड़ ली थी ज़िद, मौत के बाद ऐसे पूरी हुई थी इच्छा" href="https://ift.tt/tFuC8Lw" target="">Smita Patil: जब स्मिता पाटिल ने लेटकर मेकअप करवाने की पकड़ ली थी ज़िद, मौत के बाद ऐसे पूरी हुई थी इच्छा</a></p> <p><a title="Lata Mangeshkar Kishore Kumar: जब लता मंगेशकर ने किशोर कुमार को समझ लिया था लफंगा, घबराकर लगा दी थी दौड़!" href="https://ift.tt/UvCezSB" target="">Lata Mangeshkar Kishore Kumar: जब लता मंगेशकर ने किशोर कुमार को समझ लिया था लफंगा, घबराकर लगा दी थी दौड़!</a></p> </div> </div> </div>

from bollywood https://ift.tt/3R8ZvCi

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post