Shamshera: Ranbir Kapoor के साथ फाइट सीन को लेकर परेशान थे Sanjay Dutt, सामने आया BTS वीडियो

<p style="text-align: justify;"><strong>Sanjay Dutt And Ranbir Kapoor Clash In Shamshera: </strong>'शमशेरा' में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) एक दूसरे के ऑपोजिट खड़े नजर आएंगे. 'शमशेरा' की रिलीज़ से पहले हाल ही में एक बिहाईंड द सीन (Behind The Scene) वीडियो रिलीज किया है. इसमें रणबीर कपूर और संजय दत्त के ऑनस्क्रीन क्लैश के बारे में बात की गई है.</p> <p style="text-align: justify;">फिल्म निर्देशक करण मल्होत्रा (Karan Malhotra) इसमें कहते दिख रहे हैं कि ऑनस्क्रीन रणबीर कपूर और संजय दत्त का फाइट सीन शूट करना एक चैलेंज था. साथ ही ये सीन ऑनस्क्रीन उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. करणन ने बताया कि बतौर निर्देशक उनके लिए एक्शन सीन्स में एक-दूसरे से लड़ना कितना मुश्किल था क्योंकि वे वास्तविक जीवन में पूरी तरह से अलग समीकरण साझा करते हैं. निर्देशक करण मल्होत्रा ​​ने यह भी साझा किया कि दोनों लड़ाई के दृश्यों को लेकर चिंतित रहते थे.</p> <p style="text-align: justify;">करण मल्होत्रा ​​ने शमशेरा में संजय के शुद्ध सिंह को 'नेगेटिव जाइंट' और रणबीर की बाली को 'आशा की छोटी, पागल, राक्षसी चिंगारी' बताया. फिल्म निर्माता ने साझा किया कि एक्शन सीन्स में रणबीर के साथ फाइट सीन करते समय संजय अधिक 'सतर्क' हुआ करते थे, क्योंकि वह अभिनेता को अपने बेटे की तरह मानते हैं. करण ने कहा, "वह कहते रहते, 'बेटा ये करुंगा तो इस्को लग ना जाए." वहीं रणबीर कपूर कहते दिखते हैं कि "वो संजय दत्त है यार, कैसे करुंगा मैं."</p> <p style="text-align: justify;">वहीं वीडियो में संजय ये स्वीकार करते दिख रहे हैं कि उन्हें इस झिझक का सामना करना पड़ता था, और उन्होंने समझाया, "रणबीर के साथ मेरा रिश्ता तब से है जब वह बहुत छोटा बच्चा था और वह बड़ा हो रहा था. यहां तक ​​कि मेरे साथ लड़ने के लिए भी, मुझे बहुत चिंता होती थी." रणबीर ने साझा किया कि संजय की चिंताओं के बावजूद, उन्होंने अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा पिटाई इन सीन्स में खाई है.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, "मैं 9 और 10 साल की उम्र में अपने अलमारी में संजय दत्त के पोस्टर के साथ बड़ा हुआ हूं, फिर उन्हें एक बायोपिक में रोल प्ले करने का मौका मिला, और अब उनके साथ काम करने का मौका मिला.'' अभिनेता ने कहा, "यह आश्चर्यजनक है कि वह मेरे विरोधी हैं! वह मुझे मारते हैं और मुझे उसे स्क्रीन पर हिट करना पड़ता है. क्योंकि मैं उनके लिए ऐसा महसूस नहीं करता हूं. मैं संजय दत्त को देखता हूं, उनका अलग व्यक्तित्व है, मैं बस उन्हें गले लगाना और उनसे बात करना चाहता हूं."</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/KeevnNugPeo" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बायोपिक में भूमिका निभाने के बाद रणबीर कपूर अपनी आगामी फिल्म शमशेरा (Shamshera) में एक्टर के ऑपोजिट खड़े नजर आ रहे हैं. पीरियड एक्शन ड्रामा में रणबीर अपने करियर में पहली बार डबल रोल में नजर आएंगे. इसमें वो पिता और बेटे दोनों का किरदार निभाते दिख रहे हैं. ये फिल्म 1800 के दशक में काल्पनिक शहर काज़ा में स्थापित, शमशेरा में वाणी कपूर भी हैं. आदित्य चोपड़ा प्रोडक्शन में आशुतोष राणा, सौरभ शुक्ला, रोनित रॉय, त्रिधा चौधरी और पितोबाश त्रिपाठी भी हैं. यह 22 जुलाई को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में नाटकीय रिलीज के लिए तैयार है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/DMaJXSi Kapoor On His Children: करियर की शुरुआत में ही शादी कर बच्चे चाहते थे रणबीर कपूर, बच्चों के नाम के टैटू की भी की थी प्लानिंग</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/zoclBp5 Bhatt Instagram DP: प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद आलिया भट्ट ने बदली इंस्टाग्राम डीपी, रणबीर के साथ लगाई ये खूबसूरत तस्वीर</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/I5PUGlr

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post