<p style="text-align: justify;"><strong>Salman Khan Katrina Kaif Love Story:</strong> सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में से एक है. सलमान और कटरीना ने ना सिर्फ कई फिल्मों में साथ काम किया है बल्कि ये दोनों एक लंबे वक्त तक सीरियस रिलेशन में भी रहे हैं. सलमान और कटरीना की चर्चित फिल्मों में ‘भारत’, ‘पार्टनर’, ‘युवराज’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’ और ‘टाइगर ज़िन्दा है’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं. आपको बता दें कि सलमान और कटरीना अपनी ज़बरदस्त बॉन्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं. इनकी बॉन्डिंग से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको सुनाने जा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">ख़बरों की मानें तो सलमान खान को ये पसंद नहीं था कि कटरीना कैफ छोटे कपड़े जैसे स्कर्ट पहनें. एक्टर ने एक बार यह कहकर सबको चौंका दिया था कि उन्हें कटरीना कैफ को स्कर्ट में देखना पसंद नहीं है. सलमान ने तो यहां तक कहा था कि एक बार उन्होंने कैटरीना को मिनी स्कर्ट में देखा तो उन्हें बहुत गुस्सा आया था.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/aWLPIMf" /></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, इस इंटरव्यू में सलमान ने यह भी माना था कि वे ऑनस्क्रीन किसी भी एक्ट्रेस के साथ किसिंग सीन देने में शर्माते हैं यहां तक कि वे कटरीना को भी किस नहीं कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान और कटरीना का भले ही ब्रेकअप हो गया हो लेकिन ये दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/YhSUoIp" /><br /> <br />बात करें यदि फ़िल्मी करियर की तो सलमान खान और कटरीना कैफ दोनों अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) में नज़र आएंगे. बात करें कटरीना कैफ की तो एक्ट्रेस हाल ही में अपने पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ मालदीव से छुट्टियां बिताकर लौटी हैं.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/0g5h6D7 of India 2022: पहली आदिवासी राष्ट्रपति बनी Droupadi Murmu, करण जौहर से तमन्ना भाटिया तक इन सेलेब्स ने दी बधाई</strong></a></p> <p><strong><a title="National Film Awards 2022: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में छाई सूर्या की 'Soorarai Pottru', अकेले ही जीते इतने अवॉर्ड" href="https://ift.tt/ErQYfhH" target="_blank" rel="nofollow noopener">National Film Awards 2022: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में छाई सूर्या की 'Soorarai Pottru', अकेले ही जीते इतने अवॉर्ड</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p>
from bollywood https://ift.tt/rI7RoCL
from bollywood https://ift.tt/rI7RoCL
Tags
Bollywood gupsub