<p style="text-align: justify;"><strong>Rishi Kapoor Dimple Kapadia Movies:</strong> ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ने फिल्म ‘बॉबी’ (Bobby) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म साल 1973 में रिलीज हुई थी और अपने समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही ऋषि कपूर और डिंपल एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे. कहते हैं कि ऋषि कपूर तो डिंपल से शादी भी करना चाहते थे लेकिन जब यह बात एक्टर ने अपने पिता राज कपूर (Raj Kapoor) को बताई तो वे इसके लिए राज़ी नहीं हुए. नतीजा डिंपल और ऋषि दोनों के रास्ते जुदा हो गए. इस बीच ऋषि कपूर की नीतू कपूर से वहीं, डिंपल कपाड़िया की राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से शादी हो गई थी. <br /> <br />आपको बता दें कि राजेश खन्ना से शादी के बाद डिंपल ने फिल्मों से एक लंबे समय के लिए ब्रेक ले लिया था. हालांकि, साल 1985 में आई फिल्म ‘सागर’ से डिंपल ने बार फिर बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में भी डिंपल के अपोजिट ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) नज़र आए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/USu1KLi" /></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि फिल्म ‘सागर’ में ऋषि कपूर और डिंपल पर एक किसिंग सीन भी फिल्माया गया था. ऐसे में ऋषि कपूर इस बात को लेकर नर्वस थे कि नीतू इस सीन को देखकर पता नहीं कैसे रियेक्ट करेंगी ?</p> <p style="text-align: justify;"><img src="https://ift.tt/uxePV5N" /><br /> <br />बहरहाल, फिल्म के प्रीमियर पर नीतू कपूर (Neetu Kapoor) आईं लेकिन उन्होंने इस किसिंग सीन को देखकर कोई रिएक्शन नहीं दिया. कहते हैं वापसी में घर जाते समय कार में नीतू जी ने ऋषि कपूर से कहा था ‘तुमने किसिंग सीन अच्छे से नहीं दिया’. बता दें कि ऋषि कपूर आज हमारे बीच नहीं हैं 30 अप्रैल 2020 को कैंसर से लड़ते हुए वो यह दुनिया हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ गए थे.</p> <p><a title="Shivaji Ganesan ने एक ही फिल्म में निभाए थे 9 किरदार, 300 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम" href="https://ift.tt/6CrpE9Y" target="">Shivaji Ganesan ने एक ही फिल्म में निभाए थे 9 किरदार, 300 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम</a></p> <p><a title="तलाक पर बोलीं Samantha Ruth Prabhu...'पति नागा चैतन्या और मैं एक कमरे में रहे तो मार-काट हो जाएगी" href="https://ift.tt/cSfliaP" target="">तलाक पर बोलीं Samantha Ruth Prabhu...'पति नागा चैतन्या और मैं एक कमरे में रहे तो मार-काट हो जाएगी'</a></p>
from bollywood https://ift.tt/qgp0VHA
from bollywood https://ift.tt/qgp0VHA
Tags
Bollywood gupsub