Alia Pregnancy: करियर के पीक पर मां बनने वाली हैं आलिया भट्ट, करीना कपूर ने अपनी भाभी को लेकर दिया बड़ा बयान

<p style="text-align: justify;"><strong>Kareena Calls Alia Bhatt 'Finest' Actor:</strong> आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने कई साल एक दूसरे को डेट करने के बाद इसी साल शादी की और अब जल्द ही यह मम्मी-पापा भी बनने जा रहे हैं. ऐसे में आलिया की प्रेग्नेंसी (Alia Bhatt Pregnancy) लगातार लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. कम उम्र और करियर के पीक पर इस तरह का फैसला लेने के लिए उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा है. अब इस मामले पर रणबीर कपूर की कजिन और एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपनी राय रखी है.</p> <p style="text-align: justify;">जैसा कि सभी जानते हैं, आलिया भट्ट रिश्ते में करीना कपूर (Kareena Kapoor) की भाभी लगती हैं. ऐसे में जब बेबो से आलिया की प्रेग्नेंसी पर सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी भाभी की तारीफ में उन्हें कूल और बहादुर बताया. करीना ने कहा, 'आलिया तब मां बन रही हैं जब वह अपने करियर के पीक पर हैं. वह काफी बहादुर हैं. वह इस वक्त भी अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं और बेस्ट आउटफिट पहन रही हैं. आज के समय में आलिया से बड़ा कोई दूसरा स्टार नहीं है. ऐसा मैं इसलिए नहीं कह रही हूं क्योंकि वह हमारे परिवार का हिस्सा है, बल्कि वह एक शानदार एक्ट्रेस हैं'. बताते चलें कि हाल ही में आलिया की फिल्म 'डार्लिंग्स' (Darlings) रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म का उन्होंने खूब प्रमोशन किया था. अब एक्ट्रेस रणबीर कपूर संग अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में जुटी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ब्रह्मास्त्र में पहली बार दिखेंगे साथ</strong><br />रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं, जो है 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra). फिल्म अगले महीने यानी सितंबर में रिलीज होने जा रही हैं. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा था और कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने इस साल 14 अप्रैल को शादी रचाई. शादी के ठीक ढाई महीने बाद एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/tamil-cinema/naga-chaitanya-spoke-about-his-tattoo-for-marriage-with-samantha-prabhu-read-here-2188465">तलाक के बाद भी Samantha Prabhu से जुड़ी चीज खुद से दूर नहीं करेंगे नागा चैतन्य, बोले- इसमें कोई हर्ज नहीं</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/1PVjWBY Banega Crorepati 14: 75 लाख जीतने से चूके पहले कंटेस्टेंट दुलीचंद, जानिए किस सवाल का नहीं दे पाए जवाब</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/FvoWznN

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post