Boycott Liger Trend: रिलीज से पहले 'लाइगर' के बायकॉट ट्रेंड पर विजय देवरकोंडा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कौन रोकेंगे, देख लेंगे...

<p style="text-align: justify;"><strong>Vijay Deverkonda On Boycott Liger Trend:</strong> सोशल मीडिया पर इस समय बॉलीवुड फिल्मों को बायकॉट करने की मांग उठी हुई है. 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद शाहरुख खान की 'पठान', रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' और अब विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की पैन इंडिया फिल्म लाइगर (Liger). लाइगर इस हफ्ते सिनेमाघरों पर रिलीज होने वाली है और फिल्म के रिलीज से पहले ही इसे बायकॉट की मांग उठ गई है. सोशल मीडिया पर #BoycottLiger आए दिन ट्रेंड करता रहता है. लाइगर में विजय के साथ अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आने वाली हैं. बायकॉट लाइगर ट्रेंड पर विजय देवरकोंडा ने चुप्पी तोड़ी है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">विजय इन दिनों अपनी फिल्म लाइगर के प्रमोशन में बिजी हैं. वह अलग-अलग शहरों में जाकर फिल्म की प्रमोशन कर रहे हैं. विजय की फिल्म का बज बना हुआ है. ये फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. लाइगर में विजय और अनन्या के साथ राम्या कृष्णन भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे बायकॉट लाइगर ट्रेंड पर विजय ने हाल ही में रिएक्ट किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लोगों को फिल्म आएगी पसंद</strong><br />विजय ने कहा- उन्होंने अपनी जिंदगी में करियर के शुरुआती दिनों में काफी स्ट्रगल किया है और उससे आगे आए और ये पोजिशन बनाई है. विजय ने आगे कहा- मुझे विश्वास है कि लोग मुझे और लाइगर को भी पसंद करेंगे क्योंकि हमने बहुत प्यार और मेहनत करके ये फिल्म बनाई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बायकॉट ट्रेंड पर विजय ने तोड़ी चुप्पी</strong><br />लाइगर के बारे में बात करते हुए विजय ने कहा- 'इसके साथ हमने थोड़े ड्रामे की उम्मीद की थी लेकिन हम लड़ेंगे. हमने फिल्म बनाने में बहुत मेहनत की है और मुझे लगता है हम सही हैं. &nbsp;मुझे लगता है डरने की कोई बात नहीं है जब हमने कुछ नहीं किया है.' विजय ने आखिरी में कहा- 'मां का आशीर्वाद है, लोगों का प्यार है, भगवान का हाथ है, अंदर आग है, कौन रोकेंगे, देख लेंगे.'</p> <p style="text-align: justify;">यूजर्स लाइगर को बैन करने के कई कारण बता रहें हैं. इनमें सबसे ज्यादा करण जौहर का इस फिल्म से जुड़े होना वजह बताई जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/entertainment/television/kapil-sharma-called-archana-puran-singh-as-his-lucky-charm-instead-of-wife-ginni-chatrath-2198445">पत्नी गिन्नी नहीं Kapil Sharma की &lsquo;लकी चार्म&rsquo; हैं ये एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं ऐसी तस्वीरें...</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/k4M7yqw Bajpayee On Box Office Failure: लगातार फ्लॉप होती फिल्मों पर बोले मनोज बाजपेयी, 'हिंदी सिनेमा कभी नहीं मरेगा..'</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/R468I3a

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post