जब भूख से बेहाल Dharmendra की बिगड़ गई थी तबियत, डॉक्टर ने कह दी थी चौंकाने वाली बात!

<div id="myTabContent" class="tab-content"> <div id="plagirism" class="tab-pane fade show active" role="tabpanel"> <div id="result-text" class=" text-justify" style="text-align: justify;"><strong>Dharmendra Struggle:</strong> धर्मेंद्र (Dharmendra) बॉलीवुड के सबसे चर्चित स्टार्स में से हैं. गुजरे ज़माने के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र ने बॉलीवुड की कई सफल फिल्मों में काम किया है और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अमिट छाप छोड़ी है लेकिन ये सफर इतना आसान नहीं रहा है. उन्होंने इस बुलंदी पर पहुंचने के लिए जी-तोड़ मेहनत और संघर्ष किया है. आज हम धर्मेंद्र की लाइफ से जुड़ा एक किस्सा बताते हैं जब उनके पास खाना खाने तक के पैसे नहीं थे. चंद रुपयों में गुजारा कर रहे धर्मेंद्र की हालत ऐसी थी कि कई बार उन्हें खाली पेट ही रात गुजारनी पड़ती थी.</div> <div class=" text-justify" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div class=" text-justify" style="text-align: justify;">ऐसे ही एक दिन पैसे ना होने पर धर्मेंद्र को दिन भर भूखा रहना पड़ा. जब वो घर लौटे तो भूख बर्दाश्त से पार हो गई और उन्होंने सामने रखा इसबगोल का पूरा पैकेट खा लिया. अगले दिन तबीयत ऐसी बिगड़ी की उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा.</div> <div class=" text-justify" style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/t9JgTnG" /></div> <div class=" text-justify" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div class=" text-justify" style="text-align: justify;">जब उन्होंने डॉक्टर को पूरी कहानी बताई तो डॉक्टर के शब्द थे कि इन्हें दवा की नहीं खाने की जरूरत है. कई महीनों के संघर्ष के बाद धर्मेंद्र को 1960 में आई अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे मिली.</div> <div class=" text-justify" style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/vacRs1r" /></div> <div class=" text-justify" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div class=" text-justify" style="text-align: justify;">हिंगोरानी का ये एहसान चुकाने के लिए धर्मेंद्र नाम मात्र की फीस में उनकी फिल्में करते रहे. 1960-70 के बीच धर्मेंद्र एक रोमांटिक हीरो की छवि के साथ पहचान बनाते रहे. इसके बाद धर्मेंद्र को 1967 में अपनी पहली हिट फिल्म फूल और पत्थर (Phool Aur Patthar) मिली. इस फिल्म में धर्मेंद्र पहली बार एक्शन करते नजर आए, जिससे उन्हें देश भर में पहचान मिल गई.</div> <div class=" text-justify" style="text-align: justify;"> <p><a title="Shweta Tiwari को तलाक देने से पहले Raja Chaudhary ने रख दी थी ये शर्त, एक्ट्रेस को लगा था झटका" href="https://ift.tt/IYBPgpJ" target="">Shweta Tiwari को तलाक देने से पहले Raja Chaudhary ने रख दी थी ये शर्त, एक्ट्रेस को लगा था झटका</a></p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/television/shweta-tiwari-first-husband-raja-chaudhary-put-condition-lieu-of-divorce-actress-was-shocked-2148094">पिंक टी-शर्ट और ग्रीन शॉर्ट्स में क्रिकेट पैड पहने Janhvi Kapoor ने शेयर की ऐसी तस्&zwj;वीर, फैंस हुए एक्&zwj;साइटेड</a></strong></p> </div> </div> </div> <div class="w-100 downloadBtns_section"><form id="chkformn" accept-charset="UTF-8" action="https://ift.tt/PoIm702" enctype="multipart/form-data" method="POST" target="_blank"></form></div>

from bollywood https://ift.tt/45LuQME

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post