Mithilesh Chaturvedi Passes Away: एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन, दोबारा हार्ट अटैक आने से गई जान

<p style="text-align: justify;"><strong>Mithilesh Chaturvedi Passes Away:</strong> बॉलीवुड के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. फैंस एक गम से बाहर नहीं आ पाते हैं कि उन्हें दूसरा झटका लग जाता है. दिग्गज एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी (Mithilesh Chaturvedi) का निधन हो गया है. 'कोई मिल गया', 'गदर', 'बंटी और बबली' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके मिथिलेश चतुर्वेदी ने 4 अगस्त की सुबह मुंबई में आखिरी सांस ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल की बीमारी के चलते मिथिलेश का निधन हुआ है. आज सुबह 4.00 बजे मुम्बई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में हार्ट अटैक से निधन हो गया.&nbsp;&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">मिथिलेश चतुर्वेदी के निधन की पुष्टि उनके दामाद ने की है. आशीष चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने मिथिलेश की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता थे, आपने मुझे दामाद नहीं बल्कि एक बेटे के तरह अपना प्रेम दिया. भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें.<br /><img src="https://ift.tt/qI95kei" /></p> <p><strong>दोबारा आया था हार्ट अटैक</strong></p> <p>फिल्म और टीवी कलाकार मिथिलेश चतुर्वेदी के निधन पर एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी ने कहा, "बाबूजी को 10 दिन पहले हार्ट अटैक आया था जिसके चलते हमने उन्हें मुम्बई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया था. पिछले 2-3 से उन्हें पहले से बेहतर महसूस हो रहा था, मगर आज तड़के 4.00 बजे के करीब उन्हें फिर से हार्ट अटैक आया और वो हम सबको छोड़कर चले गये."</p> <p>आशीष चतुर्वेदी ने बताया, "बाबूजी को 10 दिन पहले हार्ट अटैक आने से पहले किसी तरह की कोई समस्या नहीं थी. वो पूरी तरह से ठीक थे और अपने काम में व्यस्त रहा करते थे. इलाज के दौरान कल रात को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी और उनके किडनी भी इंफेक्ट हो गयी थी, जिसके चलते वो डायलिसिस पर थे".</p> <p>दिवंत मिथिलेश चतुर्वेदी के दामाद ने एबीपी न्यूज़ से उनके अंतिम संस्कार के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "फिलहाल बाबूजी का शव अस्पताल में ही है. अभी अंतिम संस्कार का सही समय बताना संभव नहीं है, मगर उनका अंतिम संस्कार वर्सोवा के श्मशान भूमि में 3.00 से 4.00 बजे के बीच किया जा सकता है."</p> <p style="text-align: justify;">मिथिलेश चतुर्वेदी कई सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. उन्होंने ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया, सनी देओल के साथ गदर जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने कई टीवी शो और एड में काम किया है. वह पटियाला बेब्स में नजर आए थे. इसके अलावा वह वेब शो स्कैम में राम जेठमलानी के किरदार में नजर आए थे. वह आखिरी बार अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म गुलाबो-सिताबों में नजर आए थे. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/priyanka-chopra-steals-nick-jonas-clothes-sunglasses-and-other-items-know-why-2183238">कपड़े चोरी करके पहनती हैं Priyanka Chopra! खुद खोला अपनी इस बुरी आदत का राज</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/entertainment/kareena-kapoor-fainted-while-shooting-during-pregnancy-revealed-herself-2184053"><strong>जब शूटिंग के दौरान बेहोश हो गई थीं Kareena Kapoor, प्रेग्नेंसी के दौरान काम करते हुए जवाब दे गई थी हिम्मत!</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/6Bf2bai

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post