Salman Khan ने जिस हिरण को मारा उसका बनेगा स्मारक, राजस्थान के बिश्नोई समाज ने किया एलान

<p style="text-align: justify;"><strong>Blackbuck Memorial:</strong> बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) बीते कुछ दिनों से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. जब से सलमान को जान से मारने की धमकी मिली है उसके बाद से उन्होंने पब्लिक प्लेस पर जाना कम कर दिया है और उनकी सुरक्षा को काफी बढ़ा दिया गया है. सलमान को कुछ समय पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी. बिश्नोई समाज के लोग काले हिरण को भगवान का अवतार मानते हैं. सलमान पर काला हिरण मारने का आरोप है. 24 साल पहले फिल्म 'हम साथ साथ हैं' कि शूटिंग के दौरान सलमान जब शिकार के लिए गए थे उस समय से मामला सामने आया था. काले हिरण को मानने वाले बिश्नोई समाज ने अब कांकाणी गांव में काले हिरण का बड़ा सा स्मारक बनाने का फैसला लिया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक कांकाणी गांव में स्मारक के साथ एक बड़ा एनिमल रेस्क्यू सेंटर उसी जगह बनाया जाएगा जहां हिरण की मौत हुई थी. ये स्मारक 7 बीघा जमीन पर बनाया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बनेगा 3 फीट का स्मारक</strong><br />ये स्मारक 3 फीट का होगा जिसका वजन 800 किलो होगा. इसके साथ ही रेस्क्यू सेंटर बनाया जाएगा जहां जानवरों और पक्षियों का इलाज किया जाया करेगा. काकांणी गांव के मंदिर में लगने के लिए ये काले हिरण का स्टेच्यू तैयार हो चुका है. गांव के लोगों ने चंदा इकट्ठा करके ये मंदिर बनवाया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस वजह से बनाया गया मंदिर</strong><br />गांव के रहने वाले हनुमान राम विश्नोई ने कहा कि जब सलमान खान ने यहां हिरण को मारा था तब से लोग जानवरों को बचाने के लिए मंदिर बनाने की मांग कर रहे थे ताकि लोग जानवरों की सुरक्षा करना सीख सकें. गांव वालों का मानना है ये मंदिर आने वाली पीढ़ी के लिए बनाया गया है जिससे उन्हें याद रहे कि उन्हें जानवरों को बचाना है.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें काला हिरण मामले में जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को जमानत दे दी थी. सलमान को हम साथ साथ हैं फिल्म की शूटिंग के दौरान दो काले हिरण को मारने के आरोप में पांच साल की जेल हुई थी. उस समय शिकार के लिए सलमान के साथ नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे भी गए थे. तभी से बिश्नोई गैंग के लोग सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong> <strong><a href="https://ift.tt/Rcy43fh Ke Khiladi 12: एविक्शन के बाद प्रतीक सहजपाल की शो में वापसी, खास अंदाज में किया कमबैक</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/entertainment/salim-khan-reaction-on-arbaaz-khan-divorce-with-malaika-arora-2190737"><strong>जब Malaika Arora Arbaaz Khan के तलाक पर उठे थे सवाल, कुछ ऐसा था Salim Khan का रिएक्शन!</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/xc03eLQ

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post